बिग बॉस 13: शो पर होगी मास्टर माइंड विकास गुप्ता की एंट्री तो शिल्पा शिंदे ने किया आने से इनकार !
बिग बॉस 13: शो पर होगी मास्टर माइंड विकास गुप्ता की एंट्री
Updated : October 24, 2019 04:17 PM ISTबिग बॉस 13 के घर में बवाल शुरू हो गया है। एक दूसरे के करैक्टर पर उंगली उठाना हो या भद्दे कमेंट करना घरवाले इस काम में भी आगे निकलना चाहते हैं। सभी चार हफ़्तों में होने वाले फिनाले में शामिल होने के लिए हर गलत खेल भी खेलने में लगे हुए। अब घरवालों को सही ट्रैक पर लाने के लिए बिग बॉस घर में एक खास मेहमान को बुलाने वाले हैं। खबरों की माने तो सीजन 11 के कंटेस्टेंट मास्टर माइंड विकास गुप्ता जल्द बिग बॉस के घर में नज़र आ सकते हैं। विकास घर वालों को बतायेंगे कि उन्हें खेल में आगे कैसे बढना है।
ऐसी भी खबरे हैं कि विकास के साथ सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे को भी इस स्पेशल एपिसोड में आने के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया। शिल्पा के मुताबिक वो ऐसे किसी भी शो में नहीं जाना चाहती जहां विकास गुप्ता होंगे।
इसके अलावा चार हफ्ते में होने वाले फिनाले के बाद घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री भी होने वाली है। इस लिस्ट में सबसे उपर भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव, तहसीन पूनावाला। अरहान खान जैसे सेलेब्स का नाम शामिल है। अब देखना होगा कौनसा स्टार घर में लगाएगा तड़का।