बिग बॉस 14: अभिनव का सच बताने वापस आई कविता, सलमान ने अर्शी से बात करने से किया इनकार
बिग बॉस 14: अभिनव का सच बताने वापस आई कविता
Updated : December 12, 2020 12:24 PM IST![बिग बॉस 14: अभिनव का सच बताने वापस आई कविता, सलमान ने अर्शी से बात करने से किया इनकार](https://imagesv2.desimartini.com/media/main/original/2020-12/9fcde1f5-104f-40d2-a974-ab0304b8b58b.jpg?width=800&quality=50&impolicy=dm-20210112)
बिग बॉस का वीकेंड का वार धमाकेदार होने वाला है। आज सलमान खान लगायेंगे कंटेस्टेंट को फटकार और एक बार फिर बीबी मंच पर दिखेंगी कविता कौशिक। बिग बॉस के दो नए प्रोमो सामने आया हैं जिसमें कविता और उनके पति रॉनित बिस्वास अभिनव शुक्ला की जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा करते नज़र आ रहे हैं।
इस प्रोमो में कविता अभिनव पर इलजाम लगाती नज़र आ रही हैं कि वो उन्हें वायलेंस मैसेजेस भेजे थे। इस पर अभिनव अपनी सफाई देते हुए कहते हैं दिखाई दे रहे हैं कि मैसेज वाली बात झूठ है। फिर कविता अभिनव से दोबारा पूछती हैं कि उनकी दोस्ती क्यों टूटी थी। और कहती हैं अभिनव दुनिया को सच नहीं बताना चाहती। इस बात पर रुबीना को रोते हुए देखा जा सकता है।
View this post on Instagram
अगले प्रोमो में सलमान खान अर्शी खान से बात न करने की बात कहते हैं। दरअसल, बीबी प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान को अर्शी की एक बात इतनी बुरी लग जाती है कि वो सबके सामने अर्शी से दोबारा बात ना करने की बात कह देते हैं। देखिये-
View this post on Instagram
बता दें, घर में चैलेंजर के आने के बाद गेम ज्यादा मज़ेदार हो गया है। इसके साथ ही घर में एली गोनी और निक्की तंबोली की भी वापसी हो गई है। मतलब गेम का असली मज़ा तो अब शुरू हुआ है। आज का वीकेंड का वार धमाकेदार होने वाला है।