बिग बॉस 15: राजीव अदातिया ने राखी सावंत से लिए पंगे, वायरल हो रहा है दोनों की लड़ाई का वीडियो
बिग बॉस 15: राजीव अदातिया ने राखी सावंत से लिए पंगे
Updated : November 29, 2021 11:41 PM ISTबिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के आ जाने के बाद गेम पूरी तरह से बदल गया है। कंटेस्टेंट एक दूसरे को जमकर टारगेट कर रहे हैं। सीधे शब्दों में कहें तो घर में खूब हंगामा देखने को मिल रहा है। इस शो एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें राजीव अदातिया को ड्रामा क्वीन राखी सावंत से पंगे लेते हुए देखा जा सकता है।
प्रोमो में राखी हुकुम चलाते हुए राजीव से कहती नज़र आ रही हैं कि वो अब से खाना नहीं बनायेंगे। राखी ने आगे इल्जाम लगाते हुए कहा कि वो खाने में थूकते हैं। ये सुनने के बाद सीधे राजीव भड़क जाते हैं। शायद ये पहली बार होगा जो लंदन से आये राजीव को इतने गुस्से में देखा गया होगा। देखिये ये प्रोमो-
View this post on Instagram
इसके अलावा घर में बिग बॉस मराठी कंटेस्टेंट अभिजीत बिचुकले की भी एंट्री हो गई है। शो के नए प्रोमो के हिसाब से अभिजीत ने आते के साथ अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। उमर से बेड को लेकर हुई लड़ाई खबरें बटोर रही है। अब अभिजीत क्या कमाल कर पाएंगे ये तो पूरे एपिसोड में ही पता चलेगा।
View this post on Instagram
बता दें, बिग बॉस के घर में पिछले दिनों एक साथ चार मुख्य कंटेस्टेंट को शो से बाहर कर दिया गया था। इसमें सबसे चौंकाने वाला नाम जय भानुशाली का था। अब उन कंटेस्टेंट की जगह वाइल्ड कार्ड रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी, राखी सावंत, एक्ट्रेस के पति रितेश और अभिजीत बिचुकले घर में धमाल करने आ गए हैं।