बिग बॉस 15: शिविन नारंग ने शो में एंट्री करने की खबरों को बताया बकवास, कही ये बातें
बिग बॉस 15: शिविन नारंग ने शो में एंट्री करने की खबरों को बताया बकवास
Updated : November 19, 2021 04:04 PM ISTपिछले कुछ दिनों से ये अफवाहें उड़ रही थीं कि शिविन नारंग बिग बॉस 15 में एंट्री लेने वाले हैं। कई फैन क्लब में ये थ्योरी दी गई कि शिविन घर में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बॉन्ड को कमजोर करने के लिए आएंगे। बता दें कि खतरों के खिलाड़ी के बाद से तेजस्वी और शिविन को लिंक किया गया था।
शुक्रवार को शिविन ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया और बताया कि वो बिग बॉस 15 मे नहीं आ रहे हैं। नोट में लिखा, ''मुझे पता चला है कि अटकलें लगाई जा रही है कि मैं इस साल बिग बॉस में आने वाला हूं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं और बाकी ऑडियंस को भी कि मैं शो पर नहीं आ रहा हूं। सभी कंटेस्टेंट्स को मेरी शुभकामनाएं। चीयर्स।''
दूसरे कंटेस्टेंट जिसके घर में आने की बात हो रही है वो हैं डोनल बिष्ट जो कि बिग बॉस से शुरुआती हफ्ते में निकल गई थीं। हालांकि इस बात की भी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है। वहीं दूसरी तरफ पिछले कुछ दिनों में अफसाना खान, राकेश बापट और शमिता शेट्टी शो से बाहर जा चुके हैं।
अफसाना खान को पैनिट अटैक आया था जिसके बाद उन्होंने चाकू तक उठा लिया था, इसलिए उन्हें बाहर किया गया। वहीं राकेश और शमिता को मेडिकल कारणों से बाहर जाना पड़ा। लेकिन शमिता और अफसाना के दोबारा शो में आने की खबरे हैं।