अनुष्का शर्मा की तरह ये 6 बॉलीवुड एक्ट्रेस भूतिया लुक में कुछ ऐसी दिखेंगी !
Updated : October 01, 2019 09:00 AM IST
अनुष्का शर्मा अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स के अन्दर बनने वाली तीसरी फिल्म ‘परी’ को लेकर वापस आ रही है। ये फिल्म उनकी पिछली फिल्मों से बेहद अलग होगी। इस फिल्म में पहली बार अनुष्का भूत बन सबको डरा रही हैं। फिल्म के स्क्रीमर और ट्रेलर देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि ये फिल्म साल की सबसे बेहतरीन हॉरर फिल्म हो सकती है।
बॉलीवुड की लीड हीरोइन होने के साथ भूत बन सबको डराने का जो रिस्क अनुष्का ने लिया है वो लगभग कामयाब होता दिख रहा है। ट्रेलर में दिखाए उनके डरावने रूप को देख कर तो उजाले में भी डर लग रहा है। लेकिन आपने कभी सोचा है अगर इसी डरावने लुक में दीपिका-प्रियंका या बॉलीवुड की कोई और हेरोइन होती तो कैसी लगती?
चलिए हम आपको इन तस्वीरों के जरिये बताते हैं कि अगर अनुष्का के भुतिया अंदाज़ में बॉलीवुड की ये 6 हीरोइन होती तो कैसी लगती-
दीपिका पादुकोण
पद्मावत में इनकी खूबसूरती देखने के बाद ये भूत बनी कुछ ऐसी दिखेंगी !
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका इस लुक में अच्छी लग रही हैं, अगर अनुष्का ये रोल नहीं करती तो प्रियंका पर ये भूतिया किरदार अच्छा लगता !
परिणीती चोपड़
प्रियंका इस लुक में अच्छी लग रही हैं, अगर अनुष्का ये रोल नहीं करती तो प्रियंका पर ये भूतिया किरदार अच्छा लगता !
कंगना रनौत
कंगना से तो वैसे ही सब डरते हैं इन्हें भूत बनने की क्या जरुरत है !
विद्या बालन
भूल-भुलैया के बाद एक बार फिर इन्हें भूत बन सबको डरा चाहिए ..!
आलिया भट्ट
दो अच्छी वाली सहेलिया ..दोनों ही भूतिया लुक में अच्छी लग रही हैं !