बॉलीवुड रिपोर्ट कार्ड 2019: एक्टर्स जिन्होंने अपनी शानदार परफॉरमेंस से सभी को हैरान कर दिया।
एक्टर्स जिन्होंने अपनी शानदार परफॉरमेंस से सभी को हैरान कर दिया।
Updated : December 21, 2019 05:59 PM ISTये साल फिल्म इंडस्ट्री के लिए कई मायनों में खास रहा। अलग मुद्दों पर फ़िल्में हो या इन्हीं फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। ये साल तो याद किया जायेगा। लेकिन उससे भी खास थी एक्टर्स की सरप्राइजिंग परफॉरमेंसेज। इस साल हमें एक्टर्स से जितनी उम्मीद थी उससे डबल अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिली।
तो ये हैं वो एक्टर्स जिन्होंने साल 2019 में अपनी शानदार परफॉरमेंस से हम सभी को हैरान कर दिया।
आदित्य रॉय कपूर
इस साल रिलीज़ हुई मल्टीस्टारर फिल्म कलंक से काफी उम्मीदें थी।। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त जैसे सुपरस्टार्स थे, उसके बाद भी ये फिल्म ऑडियंस को इम्प्रेस नहीं कर पाई। लेकिन फिल्म में आदित्य रॉय कपूर का किरदार जरुर इम्प्रेस कर गया। सही शब्दों में कहें तो आदित्य से इतनी अच्छी परफॉरमेंस की उम्मीद नहीं थी। लेकिन एक वही हैं जिनके लिए हम ये फिल्म दोबारा देखने की हिम्मत कर सकते हैं।
मीरा चोपड़ा
प्रियंका और परिणीती चोपड़ा की चचेरी बहन मीरा चोपड़ा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम नहीं है। लेकिन मीरा तमिल फिल्मों में काफी पॉपुलर हैं। इन्होंने गिनती की हिंदी फ़िल्में की हैं, इसलिए उनसे कुछ बड़ी उम्मीद नहीं थी। लेकिन इस साल फिल्म सेक्शन 375 में नज़र आई मीरा ने सभी की उम्मीदों से परे शानदार परफॉरमेंस दी। रेप जैसी घटना पर बनी ये फिल्म कई पहलुओं से पर्दा उठाती है। इस में फिल्म ऋचा चड्ढा और अक्षय खन्ना जैसे दिग्गज कलाकार भी थे। इसके बाद भी आप मीरा की परफॉरमेंस को इग्नोर नहीं कर पाएंगे।
अथिया शेट्टी
पहले हीरो और फिर मुबारकां जैसी फिल्मों में ना के बराबर नज़र आई अथिया से हमें कोई खास उम्मीदें नहीं थी। मना ये जा रहा था कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में इनकी कास्टिंग ही गलत है। लेकिन सबकी एक्सपेक्टेशन से परे अथिया फिल्म में छा गई। मोतीचूर चकनाचूर में उनकी कमाल की एक्टिंग हो या जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग, फिल्म में वो जम रही हैं। उनकी सरप्राइजिंग परफॉरमेंस देखने के बाद अब हमें उनकी अगली फिल्म का इंतजार है।
मौनी रॉय
आपने टीवी सीरियल में मौनी रॉय को बहोत देखा होगा। कभी बेटी, कभी बहु तो कभी नागिन बने। लेकिन फिल्मों में अक्षय कुमार जॉन अब्राहम के अपोजिट वो सिर्फ उनका लव इंटरेस्ट ही बनी नज़र आई। ऐसे में मौनी से अच्छी परफॉरमेंस की उम्मीद लगाना गलत होता। लेकिन अपनी तीसरी फिल्म मेड इन चाइना में मौनी एक्टर के लव इंटरेस्ट से कई ज्यादा थी। फिल्म में राजकुमार राव और बमन ईरानी जैसे बड़े कलाकारों के बीच भी मौनी अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही।
अर्जुन कपूर
नमस्ते इंग्लैंड और india’s most wanted जैसी फ्लॉप फ़िल्में देने के बाद पानीपत में अर्जुन कपूर से कोई खास उम्मीदें नहीं थीं। ट्रेलर देखने के बाद तो ये भी कहा गया कि फिल्म में अर्जुन का किरदार बाजीराव मस्तानी के रणवीर से कॉपी किया गया है। लेकिन फिल्म देखने के बाद ये ग़लतफहमी भी दूर हो गई। इस से अर्जुन ने साबित कर दिया कि उनका किरदार किसी से भी कॉपी नहीं है और वो भी हिस्टोरिक फ़िल्में शानदार तरीके से निभा सकते हैं। वैसे अगर आपने ये फिल्म अब भी नहीं देखी है तो सिर्फ अर्जुन की परफॉरमेंस के लिए एक बार जरुर देख सकते हैं।।।
अगर हमसे कोई अच्छी परफॉरमेंस छूट गई है तो हमे कॉमेंट्स बॉक्स में जरुर बताये !