सुशांत की 'साइकॉलजिकल ऑटोप्सी' करेगी सीबीआई, उनके सोचने के तरीके का लगाएगी पता!
सुशांत की 'साइकॉलजिकल ऑटोप्सी' करेगी सीबीआई
Updated : August 25, 2020 10:39 AM ISTसुशांत सिंह राजपूत के केस में जांच करने उतरी सीबीआई की टीम, अपनी तरफ से कोई भी कमी नहीं छोडना चाहती और एक्टर के केस से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है। सुशांत के केस में लेटेस्ट जानकारी ये थी कि उनकी पोस्ट्मॉर्टम रिपोर्ट में भले आत्महत्या की बात कही गई हो लेकिन कथित तौर पर एम्स को इस रिपोर्ट में कई कमियाँ नज़र आ रही हैं। और अब इसीलिए सीबीआई सुशांत की साइकॉलजिकल ऑटोप्सी करेगी।
एनडीटीवी के मुताबिक, सुशांत के माइंड की ऑटोप्सी केंद्रीय जांच एजेंसी की ‘सेंट्रल फोरेंसिक साइन्स लैबोरेटरी’ द्वारा की जाएगी, जो सुशांत के जीवन का डीटेल में एनालिसिस करेगी और उनके परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ इंटरेक्शन, बिहेवियर पैटर्न, मूड स्विंग, सोशल मीडिया वगैरह की जांच करेगी।
सीबीआई, सुशांत के दिमाग के सोचने के तरीके और खासकर मौत से पहले उनकी मेंटल कंडीशन के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करेगी। इस रिपोर्ट में आगे कहा गया कि जांच का ये मेथड बहुत विस्तृत और कॉम्प्लिकेटेड है। इस तरीके को सुनन्दा पुष्कर केस और दो साल पहले, दिल्ली के बुराड़ी मास सुसाइड केस में इस्तेमाल किया जा चुका है। इस बीच सीबीआई ने सुशांत के केस में मदद के लिए एम्स की मदद ली है और 4 सदस्यों की एक टीम उनकी ऑटोप्सी की जांच कर रही है।