'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' की एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम ने बॉलीवुड को कहा अलविदा, बताई ये इमोशनल वजह !
'दंगल' की एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम ने बॉलीवुड को कहा अलविदा
Updated : June 30, 2019 10:45 AM IST‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम ने आज सुबह बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। ज़ायरा ने बॉलीवुड में अपने 5 साल पूरे करने पर, आज सुबह सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर किया। इस नोट में उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया।
ज़ायरा ने नोट में लिखा, ‘आज बॉलीवुड में मेरे 5 साल पूरे हो रहे हैं, मैं ये स्वीकार करती हूं कि मैं अपनी इस पहचान, यानी मेरे काम से पूरी तरह खुश नहीं हूं। बहुत लम्बे समय से मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं कुछ और बनने का संघर्ष कर रही हूं।’ ज़ायरा ने डायरेक्टर शोनाली बोस के साथ फिल्म ‘द स्काई इज़ पिंक’ की शूटिंग पूरी की है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा भी हैं। ये उनकी लास्ट फिल्म होगी और 11 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।
ज़ायरा ने अपने नोट में कहा कि वो बॉलीवुड में परफेक्टली फिट तो हो जाएंगी, मगर वो यहां बिलोंग नहीं करतीं। उन्होंने कहा कि वो अपने आप को मनाती रहीं कि वो ठीक कर रही हैं, लेकिन उनकी ज़िन्दगी से ‘बरकत’ ख़त्म हो गयी है।
undefined src="https://www.instagram.com/embed.js" >View this post on Instagram
ज़ायरा ने लिखा, ‘बरकत एक ऐसा शब्द है जिसका मतलब सिर्फ ख़ुशी या आशीर्वाद तक सीमित नहीं है। ये स्टेबिलिटी पर भी फोकस करता है, जिसके लिए मैंने बहुत कड़ा स्ट्रगल किया है। मैंने अपने ईमान की एक स्थायी तस्वीर बनाने के लिए, अपने विचारों और स्वभाव को सही से रखने की बहुत कोशिश की। मगर इसमें मैं एक बार नहीं, सैकड़ों बार फेल हुई।’
ज़ायरा को बॉलीवुड की यंग जेनरेशन में सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक माना जाता है। और उनका इस तरह बॉलीवुड को अलविदा कहना लोगों के लिए काफी शॉकिंग है।