‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ का सीक्वल बनाना चाहते हैं डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी, बोले- ‘मुझे लगता है सुशांत भी यही चाहते’!
‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ का सीक्वल बनाना चाहते हैं डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी
Updated : May 29, 2021 12:11 AM ISTबॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी की इस समय उनकी लेटेस्ट फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ के लिए जमकर तारीफ हो रही है। कई साल से रुकी जा रही इस फिल्म के आखिरकार रिलीज़ होने और इतनी तारीफ पाने से दिबाकर का खुश होना तो बनता है। सुशांत सिंह राजपूत के साथ दिबाकर की फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ भी लोगों को बहुत भाई थी। काल्पनिक किरदार ‘ब्योमकेश बक्शी’ की कहानियां तो दशकों से चली आ रही हैं और दिबाकर भी कई बार अपनी फिल्म को एक फ्रेंचाईजी में बदलने की बात कह चुके हैं। लेकिन उनके लीड हीरो सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद, अब ये बात तो यकीनन अधर में लटक गई है।
‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ का सीक्वल बनाना चाहते हैं डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी, बोले- ‘मुझे लगता है सुशांत भी यही चाहते’!
लेकिन बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए दिबाकर ने कहा है कि वो अब भी ‘ब्योमकेश बक्शी’ का सीक्वल बनाना चाहते हैं। उन्होने कहा, “’डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी का सीक्वल एक ऐसी चीज़ है जो मैं करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि इस कहानी को फ्रेंचाईजी में ले जाया जा सकता है। बिल्कुल, हमें इसके लिए एक नए एक्टर को कास्ट करना होगा। लेकिन मेरा मानना है कि ये ऐसी चीज़ है जो सुशांत भी चाहते”। बता दें, 2015 में रिलीज़ हुई ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ को क्रिटिक्स से बहुत तारीफ मिली थी और सुशांत को उनके काम के लिए बहुत सराहा गया था। हालांकि। बॉक्स-ऑफिस पर कमाई के लिहाज से फिल्म बहुत नहीं चली थी।