एक्सक्लूसिव: परिणीति चोपड़ा को अर्जुन कपूर के बारे में ये बातें नहीं हैं पसंद, फिर भी मानती हैं सबसे केयरिंग इंसान
परिणीति चोपड़ा को अर्जुन कपूर के बारे में ये बातें नहीं हैं पसंद
Updated : June 07, 2021 12:54 PM ISTएक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा एक के बाद एक परफोर्मेंस से दर्शकों को हैरान कर रही हैं। द गर्ल ऑन द ट्रेन और सायना नाम की फिल्मों में तो हमने उन्हें देखा ही साथ ही उन्होंने दिबाकर बनर्जी की फिल्म संदीप और पिंकी फरार से फैंस का दिल और जीत लिया। कुछ का कहना है कि अब वो परिणीति 2.0 बन गई हैं यानी अब उनका दूसरा वर्जन सामने आया है तो कुछ मानना है कि फिल्म मेकर्स ने उनके अंदर छिपे असली कलाकार को पहचान लिया है।
उन्होंने ब्लैक कॉमेडी संदीप और पिंकी फरार में संदीप उर्फ सेंडी का किरदार निभाया है तो को-स्टार अर्जुन कपूर पिंकी धहिया बने हैं। इश्कजादे की तरह दोनों ने एक बार फिर इस फिल्म में कमाल दिखाया है।
View this post on Instagram
देसीमार्टिनी संग एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में हमने एक्ट्रेस को बताया कि अर्जुन कपूर ने उन्हें रियल लाइफ में काफी पिंकी बताया था। इसके बाद हमने उनसे पूछा कि उन्हें अर्जुन के बारे में क्या अच्छा लगता है और क्या नहीं। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ''मुझे उनके बारे में एक चीज खीझती है और वो ये कि वो बहुत जल्द बेताब हो जाते हैं और मुझे एक इंसान के तौर पर समझने में फेल हो जाते हैं। तो एक दोस्त होने के नाते में बहुत चिढ़ जाती हूं और सोचती हूं कि तुम मुझे अच्छे से समझोगे। मुझे उनके बारे में जो पसंद है वो है उनकी पालन पोषण। उनकी मां ने उन्हें और अंशुला दोनों को काफी अच्छे से बड़ा किया है और वो काफी अच्छे बच्चे हैं।''
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ''वो लोगों का काफी सम्मान करते हैं खासतौर से महिलाओं का। मुझे याद है जब मेरी पहली फिल्म थी और हमें लव मेकिंग सीन करना था जो कि मैंने उनके साथ शूट किया और वो काफी रेस्पेक्टफुल और केयरिंग थे और इससे किसी इंसान के बारे में काफी पता चलता है तो मुझे उनके बारे में ये चीज बहुत पसंद है।'' परिणीति ने आगे कहा, ''वास्तव में वो असल जिंदगी में ज्यादा संदीप हैं। उन्हें थोड़ा और पिंकी बनना चाहिए। स्क्रीन पर उन्होंने पिंकी का रोल बहुत बढ़िया किया है लेकिन उन्हें रियल लाइफ में थोड़ा और पिंकी होना चाहिए।''