क्या 'मणिकर्णिका' के बाद अब 'मेंटल है क्या' को भी डायरेक्ट कर रही हैं कंगना रनौत?
क्या 'मेंटल है क्या' को भी डायरेक्ट कर रही हैं कंगना रनौत?
Updated : June 06, 2019 04:59 PM IST‘मणिकर्णिका’ से डायरेक्शन में कदम रखने वाली कंगना रनौत के एक बार फिर डायरेक्टर की कुर्सी संभालने की खबरें आ रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो, कंगना ने राजकुमार राव के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘मेंटल है क्या’ का डायरेक्शन भी अपने हाथ में लिया है। रिपोर्ट्स का दावा है कि कंगना ने अपनी आने वाली फिल्म ‘मेंटल है क्या’ के कुछ सीन रीशूट करने का फैसला किया है।
लेकिन फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश कोवेलामुदी ने इन सभी रिपोर्ट्स को नकार दिया है। एशियन एज के सूत्रों के मुताबिक़, ‘कंगना एन जब फुटेज देखी, तो वो खुश नहीं थीं। उन्हें ऐसा भी लगा कि उनके साथी कोस्टार राजकुमार राव को बहुत ज्यादा सीन मिले हैं। कंगना इन सीन्स को दोबारा शूट करना चाहती थीं।’
‘हमें समझना चाहिए कि कंगना अब सेट्स पर सिर्फ एक्टर के रूप में रहकर खुश नहीं हैं। उन्हें अब फिल्म बनने के हर पहलू का हिस्सा बनना है। और क्यों नहीं? अगर आमिर और सलमान के लिए डायरेक्टर को डायरेक्ट करना स्वीकार किया जा सकता है, तो अगार कंगना भी ऐसा करती हैं, तो इसमें इतना हैरानी भरा क्या है ?’ सूत्र ने कहा।
हालांकि ‘मेंटल है क्या’ के डायरेक्टर प्रकाश कोवेलामुदी ने हिदुस्तान टाइम्स को बताया, ‘हमने मेंटल है क्या बिना किसी नेगेटिविटी के शूट की है। कंगना और राजकुमार राव, दोनों के साथ शूट करना बहुत अच्चा अनुभव रहा, ये दोनों फिल्म को अपनी एनर्जी देते हैं। मेंटल है क्या पर काम करना एक बहुत अद्भुत सफ़र रहा। फिल्म की रिलीज़ डेट बदलने का फैसला निर्माताओं ने किया है और ये पूरी तरह बिजनेस को ध्यान में रख कर किया है। इसके अलावा कोई भी बात पूरी तरह निराधार है।