जब डॉक्टर्स के जवाब देने पर भी ऋतिक ने नहीं मानी हार और बने बॉलीवुड के बेस्ट डांसिंग स्टार !
डॉक्टर्स के जवाब देने पर भी ऋतिक ने नहीं मानी हार !
Updated : July 12, 2019 06:29 PM ISTअभी साल 2000 की बिल्कुल शुरुआत ही हुई थी। हम सब स्कूल में थे और ये समझने में उलझे हुए थे कि ये 'नयी सदी' आखिर मसला क्या है ! ऐसा क्या नया होने वाला है। आमिर खान की फ़िल्म 'मेला' रिलीज़ होकर पिटने लगी थी, लेकिन उसका गाना 'देखो 2000 ज़माना आ गया' धमाल मचा रहा था।
हम स्कूल के लंच-ब्रेक में ये गाना गुनगुना रहे थे और तभी एक सीनियर ने डांस करके दिखाया। डांस तो सबको अच्छा लगा, लेकिन ये डांस कौन सा था और उसने कहां से सीखा ये सवाल भी किया गया। जवाब मिला- 'नयी फिल्म आई है, उसमें ऋतिक रोशन ने किया है ये डांस स्टेप।'
अगले कुछ दिनों में ऋतिक के उस डांस स्टेप का क्रेज़ किसी महामारी की तरह फैला, हमारे ग्रुप के हर लड़के को ऋतिक जैसा डांस करना था, लेकिन कर कोई नहीं पाता। सब यही सोचते कि ऋतिक ने ये डांस कैसे किया होगा। साल दर साल ऋतिक की फ़िल्में रिलीज़ होतीं और उनमें एक गाना ऐसा ज़रूर होता जिसमें ऋतिक कोई सिग्नेचर डांस स्टेप करते। ऐसे डांस स्टेप्स जिनकी कॉपी करना बेहद मुश्किल होता।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि डॉक्टर्स के हिसाब से ऋतिक कभी डांस नहीं कर सकते थे?21 साल की उम्र में ऋतिक को एक मेडिकल प्रॉब्लम हुई जिसका नाम था 'स्कोरियोसिस।' इस कंडीशन में आदमी की रीढ़ यानी बैकबोन, इंग्लिश के 'S' या 'C' की तरह मुड़ जाती है। डॉक्टर्स ने ऋतिक को साफ़-साफ़ बोल दिया था कि वो कभी भी डांस नहीं कर पाएंगे। ऋतिक को इस प्रॉब्लम की वजह से पूरे एक साल तक बेड पर रहना पड़ा।
ऋतिक इस तरह बेड पर पड़े रहने से बहुत परेशान हो गए थे और टेंशन में आने लगे थे। अपने एक इंटरव्यू में उन दिनों को याद करते हुए ऋतिक ने कहा था कि उन्हें इस बात का डर लगने लगा था कि वो कभी एक नार्मल इंसान की तरह ज़िंदगी जी पाएंगे या नहीं। इस हालत से तंग ऋतिक ने एक दिन तय कर लिया कि वो इस तरह बिस्तर पर पड़े रह कर नहीं जिएंगे। ऋतिक ने हिम्मत जुटाकर एक्सरसाइज करनी शुरू की और जिम जाने लगे। ऋतिक ने सलमान खान के साथ फिजिकल ट्रेनिंग स्टार्ट की और उनकी बॉडी ने सही रिस्पॉन्स करना शुरू कर दिया। ऋतिक अब काफी हद तक वो सभी काम करने लगे जो एक नॉर्मल आदमी करता है। लेकिन ऋतिक की मुश्किल इतनी आसानी से ख़त्म नहीं हुईं।
ऋतिक के पापा, फिल्म डायरेक्टर राकेश रोशन ने अपनी अगली फिल्म 'कहो ना प्यार है' में ऋतिक को कास्ट कर लिया। फिल्म के गानों के लिए डांस स्टेप्स बॉलीवुड की स्टार कोरियोग्राफर फ़राह खान तैयार कर रही थीं। फिल्म के लिए सबसे पहले 'प्यार की कश्ती में' गाने की शूटिंग की गई। ऋतिक अपने डांस स्टेप सही से नहीं कर पा रहे थे और इससे फराह को बहुत गुस्सा आया। इस बात से शर्मिंदा ऋतिक ने फराह के असिस्टेंट ऋषि को साथ लिया और स्टेप्स की प्रैक्टिस करने लगे। घंटे भर तक एक डांस स्टेप की प्रैक्टिस करने के बाद ऋतिक वो स्टेप कर पाए।
अगले गाने 'एक पल का जीना' के लिए फराह ने मज़ाक में अपने असिस्टेंट से कहा कि ऋतिक को मुश्किल वाला ब्रेक डांस करके दिखाए और बोले कि उन्हें ये स्टेप्स करने हैं। ऋतिक ने मेहनत की और हूबहू वही स्टेप्स फराह को कर के दिखाए। फ़राह हैरान रह गईं और उन्होंने ऋतिक के पापा को उस दिन कहा कि आपका बेटा बहुत बड़ा स्टार बनेगा।
ऋतिक के डांस का लेवल, डांस के भगवान कहे जाने वाले माइकल जैक्सन के बहुत करीब है। किसी वक़्त 'इंडिया का माइकल जैक्सन' कहे जाने वाले कोरियोग्राफर प्रभु देवा ऋतिक को बॉलीवुड का सबसे बेस्ट डांसर बोल चुके हैं। ऋतिक की फिल्म 'लक्ष्य' गाने 'मैं ऐसा क्यों हूं' को प्रभु देवा न कोरियोग्राफ किया था। इस गाने के डांस स्टेप भी यूथ में बहुत ज़्यादा पॉपुलर हुए थे। देखें ये गाना:
एक वो दिन था और एक आज का दिन है जब हम सभी ऋतिक के डांस के फैन हैं और उनके जैसे डांस स्टेप्स करना चाहते हैं। इस पूरे वक़्त को बदलने वाली बस एक ही चीज़ है- ऋतिक की मेहनत।