HT India’s Most Stylish: रणवीर और अक्षय के डांस से लेकर शाहरुख़-गौरी के सीक्रेट तक, ये रहे 5 बड़े मोमेंट !
Updated : March 30, 2019 02:18 PM ISTHT India’s Most Stylish अवार्ड्स 2019 के मौके पर शुक्रवार को पूरा बॉलीवुड मुंबई में एक साथ जुटा। इस इवेंट के होस्ट विक्की कौशल और राधिका आप्टे ने सभी मेहमानों और जनता का मूड मजेदार बनाए रखने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी।
ऊपर से बॉलीवुड के यंग, मल्टीटैलेंटेड स्टार आयुष्मान खुराना की परफॉरमेंस ने शाम का समां बाँध दिया। अब जब इतने बड़े सितारे एक जगह जमा हों और मौका हो मस्ती-मज़े का, तो कुछ मज़ेदार बातें कैसे नहीं होंगी !
आइए आपको बताते हैं HT India’s Most Stylish अवार्ड्स 2019 के 5 सबसे मजेदार मोमेंट्स:
1. रणवीर सिंह को कपिल देव के हाथ से मिला अवार्ड
रणवीर को इस इवेंट पर HT India’s Most Stylish (Male) रीडर्स चॉइस अवार्ड मिला। उन्हें ये अवार्ड देने के लिए स्टेज पर भारत के लीजेंड क्रिकेटर कपिल देव मौजूद थे। ये सभी के लिए एक यादगार मौका था।
आपको बता दें कि अपनी अगली फिल्म ‘83’ में रणवीर कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। अवार्ड लेते हुए रणवीर ने कहा, ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है, माइक मेरे हाथ में आया है। मुझे लीजेंड कपिल देव के हाथ से अवार्ड लेते हुए अमेजिंग लग रहा है। मुझे नहीं पता मैं स्क्रीन पर इतना हैण्डसम कैसे लगूंगा, मैं स्क्रीन पर अगला किरदार इन्हीं का निभा रहा हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि इन्हें प्राउड फील कराऊंगा।’
2. ट्विंकल खन्ना ने उड़ाया करण जौहर का मज़ाक
ट्विंकल को HT Most Stylish Author का अवार्ड मिला। ट्विंकल ने कहा, ‘स्टीव जॉब्स ने अपनी जिंदगी में हर दिन इक टर्टलनेक पहनी औउर वो जीनियस थे। करण ने अपनी जिंदगी में कभी एक ड्रेस दोबारा रिपीट नहीं की, मुझे नहीं पाता इससे उनके बारे में क्या पता चलता है।’
3. अक्षय कुमार और रणवीर सिंह ने किया आयुष्मान खुराना के साथ डांस
आयुष्मान ने स्टेज पर कुछ रेट्रो गाने भी गाए और इनपर रणवीर सिंघह और अक्षय कुमार ने डांस भी किया। स्टेज पर इन सबके साथ आयुष्मान के भाई अपारशक्ति खुराना भी आए।
4. शाहरुख़ और गौरी ने शेयर किए अपने सीक्रेट
गौरी ने शाहरुख के बारे में ये मजेदार खुलासा किया कि शाहरुख़ तैयार होने में उनसे ज्यादा समय लेते हैं। शाहरुख़ और गौरी को HT Most Stylish कपल का अवार्ड मिला। शाहरुख़ के साथ स्टेज पर अवार्ड लेने आईं गौरी ने ये खुलासा किया।
5. अक्षय को डिम्पल कपाड़िया के हाथ से मिला अवार्ड
अक्षय ने इस इवेंट पर HT Hottest Trendsetter (Male) अवार्ड जीता। स्टेज पर उन्हें ये अवार्ड देने के लिए डिम्पल कपाड़िया को बुलाया गया था, जो उनकी सास भी हैं। अवार्ड देते हुए डिम्पल ने कहा कि अक्षय मेरे बेटे हैं।