इनकम टैक्स ने सोनू सूद के 6 परिसरों पर किया सर्वे: रिपोर्ट
इनकम टैक्स ने सोनू सूद के 6 परिसरों पर किया सर्वे: रिपोर्ट
Updated : September 16, 2021 12:57 AM ISTएक्टर सोनू सूद के 6 परिसरों में इनकम टैक्स ने सर्वे किया है। ये परिसर मुंबई मे हैं और लखनऊ की एक कंपनी है जिसका लिंक सोनू सूद से है।
एनडीटी की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''हाल ही में सोनू सूद की कंपनी और लखनऊ की रियल एस्टेट फर्म की डील स्केनर के अंडर है। टैक्स चोरी के आरोपों के चलते सर्वे शुरु किया गया है।''
हाल ही में सोनू सूद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात की थी और आम आदमी पार्टी सरकार में सोनू को सरकार की स्कूल स्टूडेंट्स के लिए मेंटरशिप प्रोग्राम का ब्रांड अबेस्डर बनाया गया है। इसके बाद ही ये इनकम टैक्स सर्वे का मामला सामने आया है।
View this post on Instagram
केजरीवाल के साथ मीटिंग के बाद सोनू के पॉलिटिक्स में आने की बात कही जा रही थी लेकिन उन्होंने इस संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया।
सोनू सूद के इनकम टैक्स सर्वे पर बीजेपी का भी रियेक्शन आया है। एक बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ''उसका उससे कोई रिलेशन नहीं है। कोई भी पर्सनेलिटी किसी से भी मिल सकती है। ये एक सर्च है, रेड नहीं। ये एक टिप ऑफ है। ये जरूरी नहीं है कि जो व्यक्ति चैरिटी करता है, उसके कोई गलत काम न किया हो।... ये कुछ नीचे के लेवल पर होगा। इनकम टैक्स एक इंडिपेंडेंट डिपार्टमेंट है, जिसके अपने प्रोटोकॉल हैं।''