इस दिन किया जायेगा 'इंडियन आइडल 12' के विनर के नाम एलान, सामने आई ग्रैंड फिनाले की डेट
इस दिन किया जायेगा 'इंडियन आइडल 12' के विनर के नाम एलान
Updated : July 08, 2021 07:55 PM IST![इस दिन किया जायेगा 'इंडियन आइडल 12' के विनर के नाम एलान, सामने आई ग्रैंड फिनाले की डेट](https://imagesv2.desimartini.com/media/main/original/2021-7/653d3bda-b939-47c1-a75b-83a07311d71b.jpg?width=800&quality=50&impolicy=dm-20210112)
इंडियन आइडल 12 अभी तक सबसे ज्यादा चलने वाला सीजन बन गया है। इस सीजन की शुरुआत 28 नवंबर को ही थी और करीब 8 महीने बाद तक ये शो ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है। पिछले दिनों ये शो कुछ विवादों से भी घिरा रहा। लेकिन उसके बाद भी टीआरपी में कोई कमी नहीं देखी गई।
इन 8 महीनों के दौरान कम ही एलिमिनेशन देखे गए। हाँ, जज जरुर बार बार बदले गए। अब ये सीजन अपने अंतिम पढ़ाव पर पहुंच चुका है। टॉप 7 कंटेस्टेंट बचे हैं जिनमें से कोई एक विजेता होगा। इन कंटेस्टेंट के नाम हैं-अरुनिता कांजीलाल, शंमुखप्रिया, नेहाल तौरो, मोहम्मद दानिश, आशीष कुलकर्णी और सायली काम्बले। इन 7 कंटेस्टेंट में से कौन विजेता होगा इसका सभी को इंतजार है। रिपोर्ट की माने तो इस शो का ग्रैंड फिनाले 15 अगस्त यानी स्वतंत्रा दिवस के मौके पर हो सकता है।
View this post on Instagram
इंडियन आइडल 12 लंबे समय से ऑडियंस का फेवरेट शो बना हुआ है। शो के जजेस हो या शानदार कंटेस्टेंट, ये शो एंटरटेनमेंट के मामले में कई रियलिटी शोज को टीआरपी के मामले में भी पीछे छोड़ चुका है। वहीं हर हफ्ते आने वाले मेहमान कुछ खास मोमेंट दे कर चले जाते हैं। ऐसे में सभी को इस सीजन के विनर के नाम जानने का इंतजार हो रहा है।