कंगना रनौत पर लेखक ने लगाया 'मणिकर्णिका रिटर्न्स' की कहानी चुराने का आरोप, एफ़आईआर दर्ज!
कंगना पर कहानी चुराने का आरोप, एफ़आईआर दर्ज!
Updated : March 13, 2021 02:16 PM ISTबॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत और उनकी आने वाली फिल्म ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लेजेंड ऑफ दिद्दा’ से जुड़े अन्य व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज की है। लेखक आशीष कौल ने दावा किया है कि दिद्दा की बायोग्राफी: ‘द वारियर क्वीन’ पर केवल उनका कॉपीराइट है, और उन्होने माना कि कंगना ने उनकी कहानी चुराई है। बता दें, कुछ समय पहले ही कंगना ने अपनी 2019 की ऐतिहासिक कहानी आधारित फिल्म ‘मणिकर्णिका’ का सीक्वल अनाउंस किया करते हुए कहा था कि वो इसमें एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन भी संभालेंगी। इस एफ़आईआर में कंगना के साथ उनकी बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल, और प्रोड्यूसर कमल जैन का भी नाम है।
View this post on Instagram
स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, ‘आज, मैं अपने जीवन का एक नया सफर शुरू कर रहा हूँ- एक सफर, व्हाइट कॉलर क्राइम के खिलाफ, मेरी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी के बेशर्मी और धड़ल्ले से किए गए उल्लंघन के खिलाफ एक सफर और एक सफर न्याय के लिए’। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, आशीष ने कहा कि ये ताकतवर लोग, एक आम नागरिक को, जिसे पुलिस आसानी से या जल्दी से भाव नहीं देती, ग्रांटेड लेते हैं। इसके एसटीएच ही पॉपुलर पब्लिक फिगर्स के खिलाफ पुलिस की मदद लेने में, उनकी रेपुटेशन भी एक बड़ी समस्या है जो दिक्कत पैदा करती है।