कंगना ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज़्म पर कहा- मगर वो बुली नहीं करते, बाहर वालों को करते हैं सपोर्ट!
कंगना ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज़्म पर कहा- वो बुली नहीं करते
Updated : March 24, 2021 12:55 PM ISTएक्टर कंगना रनौत आज सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं और सबसे धाकड़ सेलेब्स में से एक मानी जाती हैं। लेकिन अगर आपको याद हो तो कंगना का ये क्रांतिकारी रूप बॉलीवुड में ‘नेपोटिज़्म’ को लेकर सामने आना शुरू हुआ था। इंडियन पॉलिटिक्स की सबसे मजबूत महिलाओं में से एक जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ के साथ कंगना साउथ की ओर भी अपने कदम बढ़ा रही हैं। मंगलवार को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ और आते ही छा गया। इस ट्रेलर में कंगना का धाकड़ अवतार और उनकी दमदार एक्टिंग लोगों को बहुत पसंद आ रही है।
View this post on Instagram
‘थलाइवी’ तमिल, तेलुगू और हिन्दी में अगले महीने रिलीज़ होगी। जैसा कि सभी जानते हैं, साउथ की फिल्म इंडस्ट्रीज़ तो नेपोटिज़्म के लिए विख्यात हैं, ऐसे में क्या कंगना को साउथ के नेपोटिज़्म से भी कोई समस्या है? ‘थलाइवी’ के ट्रेलर लॉंच पर कंगना ने इस बात का जवाब देते हुए कहा कि साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में भले नेपोटिज़्म हो मगर यहाँ बाहरी कलाकारों को बुली नहीं किया जाता। कंगना ने कहा, ‘चूंकि थलाइवी कई इंडस्ट्रीज़ का संगम है, साउथ की इंडस्ट्रीज़- चाहे वो तमिल हो या तेलुगू- के बारे में मैंने एक बात नोटिस की है कि यहाँ भले नेपोटिज़्म हो, मगर वहाँ गैंगबाज़ी और ग्रुपबाजी नहीं है। यहाँ बाहरियों को बुली नहीं किया जाता’। कंगना ने आगे कहा कि ये लोग बाहर से आने वालों के प्रति बहुत सपोर्टिव हैं और उन्हें अपने साथ शामिल करते हैं। उन्होने कहा कि उन्हें वहाँ जिस प्रकार का प्यार और हिम्मत मिली है, वो जाना नहीं चाहतीं। कंगना कहती हैं, ‘अब मैं यहाँ हूँ। मैं यहाँ और भी कई फिल्में करने की उम्मीद कर रही हूँ’।