कंगना रनौत ने ट्वीट में किसानों को बताया 'आतंकवादी'? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब!
कंगना रनौत ने ट्वीट में किसानों को बताया 'आतंकवादी'?
Updated : September 21, 2020 06:23 PM IST![कंगना रनौत ने ट्वीट में किसानों को बताया 'आतंकवादी'? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब!](https://imagesv2.desimartini.com/media/main/original/2020-9/6562fd78-d083-41d5-86a5-950c4350f3f7.jpg?width=800&quality=50&impolicy=dm-20210112)
कंगना रनौत तो आजकल जैसे बॉलीवुड से आने वाली खबरों की धुरी बनी हुई हैं। सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय से लेकर फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स लिए जाने का मुद्दा हो या फिर अनुराग कश्यप पर शब्दों के अटैक हों, पिछले कुछ महीनों से कंगना एकदम धमाकेदार फॉर्म में चल रही हैं। लेकिन अब कंगना का एक ट्वीट काफी विवादों में आ गया है और लोग उनसे काफी नाराज़ हो गए हैं क्योंकि कथित तौर पर, कंगना ने किसानों को ‘आतंकवादी’ कहा। दरअसल, संसद में पास हुए एग्री-मार्केटिंग को लेकर फिलहाल राजनीति बहुत गरम है और जगह-जगह इस बिल के विरोध में किसानों के प्रदर्शन भी चल रहे हैं, क्ल्योंकी वो इससे खुश नहीं है।
दूसरी तरफ बिल पास होने पर कंगना ने प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे ग़लतफ़हमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की ऐक्टिंग करे, नासमझने की ऐक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फ़र्क़ पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं CAA से एक भी इंसान की सिटिज़ेन्शिप नहीं गयी मगर इन्होंने ख़ून की नदियाँ बहा दी।‘
undefined src="https://platform.twitter.com/widgets.js" >जैसे श्री कृष्ण की नारायणी सेना थी, वैसे ही पप्पु की भी अपनी एक चंपू सेना है जो की सिर्फ़ अफ़वाहों के दम पे लड़ना जानती है, यह है मेरा अरिजिनल ट्वीट अगर कोई यह सिद्ध करदे की मैंने किसानों को आतंकी कहा, मैं माफ़ी माँगकर हमेशा केलिए ट्वीटर छोड़ दूँगी ? https://t.co/26LwVH1QD9
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 21, 2020
लेकिन जब इस ट्वीट को लेकर लोग कंगना पर गुस्सा हों लगे की वो किसानों को ‘आतंकवादी’ कैसे कह सकती हैं, तो उन्होने एक और ट्वीट करके सफाई दी। कंगना ने लिखा, ‘जैसे श्री कृष्ण की नारायणी सेना थी, वैसे ही पप्पु की भी अपनी एक चंपू सेना है जो की सिर्फ़ अफ़वाहों के दम पे लड़ना जानती है, यह है मेरा अरिजिनल ट्वीट अगर कोई यह सिद्ध करदे की मैंने किसानों को आतंकी कहा, मैं माफ़ी माँगकर हमेशा केलिए ट्वीटर छोड़ दूँगी।‘