नेपोटिज्म की डिबेट के बीच गुंजन सक्सेना के ट्रेलर में नहीं दिखा करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस का नाम
गुंजन सक्सेना के ट्रेलर में नहीं दिखा करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस का नाम
Updated : August 02, 2020 06:30 PM ISTजाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल का ट्रेलर 1 अगस्त को रिलीज कर दिया गया है। ये एक बायोपिक है जो कि कारगिल में शौर्य दिखाने वाली इंडिया की महिला एयरफोर्स पाइलेट गुंजन सक्सेना की कहानी है। ट्रेलर आते ही कई तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कई लोगों ने ट्रेलर को काफी सराहा लेकिन कई ने गुंजन सक्सेना के लिए नेपोटिज्म की बात कही।
सुशांत की मौत के बाद से ही ये मुद्दा और गर्मा गया है। इस बीच ट्रेलर में ध्यान देने वाली बात ये सामने आई कि कहीं भी करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन का नाम नहीं है। जबकि ट्रेलर से पहले रिलीज हुए पोस्टर्स में साफ साफ लिखा था- धर्मा प्रोडक्शन प्रेजेंट्स। हालांकि जब ट्रेलर लॉन्च होने से ठीक पहले ट्रेलर के आने की खबर देते हुए जाह्नवी कपूर ने करण जौहर को टैग किया था।
हालांकि ट्रेलर के डिस्क्रिप्शन में देखें तो इसमें डायरेक्टर, एक्टर्स और दूसरी कैटेगिरी जैसे म्यूजिक और सिनेमेटोग्राफी भी शामिल नहीं है। फिल्म में जाह्न्वी कपूर के अलावा पकंज त्रिपाठी, विनित कुमार सिंह, अंगद बेदी भी हैं।