परिणीति चोपड़ा के गाए 'तेरी मिट्टी' गाने में, 'केसरी' फिल्म की कहानी का पूरा भाव छुपा है !
'तेरी मिट्टी' गाने में, 'केसरी' फिल्म की छुपी है कहानी !
Updated : April 16, 2019 03:49 PM ISTअक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ जिस किसी ने भी देखी, वो इमोशनल होकर ही हॉल से बाहर निकला। इस फिल्म की कहानी ही, दर्शकों को इमोशनल करने का अकेला कारण नहीं थी। ‘केसरी’ का गाना ‘तेरी मिट्टी’ एक बेहद जज्बाती गाना था, जिसे सुनकर ही आपको देशपर कुर्बान हो जाने वाले वीरों पर नाज़ हो जाएगा।
फिल्म में इस गाने को आवाज़ दी थी गायक बी प्राक ने। केसरी में काम कर चुकीं एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने इस आने का एकनय वर्ज़न गाया है। और यकीन मानिए, परिणीति का ये गाना, आने वाले दिनों में देशभक्ति के प्रोग्राम्स में बजता मिलेगा।
ये गाना ‘केसरी’ की कहानी का पूरा भाव अपने में समेटे हुए है। 21 सिख सैनिकों की कहानी, जिन्होंने 10 हज़ार के करीब हमलावरों से बिना डरे टक्कर ली, एक ऐसी कहानी है जिसे नॉर्मल होकर देखा ही नहीं जा सकता।
भारतीय इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण और वीरता से लड़े गए युद्धों में से एक, सारागढ़ी के युद्ध की ये कहानी बहुत अनोखी थी। ये कहानी कई मुद्दतों से सिनेमा के पर्दे पर आने का इंतज़ार कर रही थी।
‘केसरी’ में अक्षय कुमार समेत सभी कलाकारों ने अपने किरदारों को इतने बेहतरीन तरीके से जिया, कि इसे देखना, इसे जीने जैसा था।
यहां सुनिए परिणीति चोपड़ा की आवाज़ में फिल्म 'केसरी' का गाना 'तेरी मिट्टी':