मधु मंटेना की रामायण में 'सीता' दीपिका पादुकोण के 'राम' बनेंगे महेश बाबू?
मधु मंटेना की रामायण में 'राम' बनेंगे महेश बाबू?
Updated : February 10, 2021 11:32 AM ISTदीपिका पादुकोण लंबे समय से अपने ड्रीम प्रोजेक्ट, महाभारत को लेकर काम कर रही थीं, और उनके साथ इस प्रोजेक्ट पर बतौर प्रोड्यूसर मधू मंटेना भी आ गए थे। महाभारत की इस नई रीटेलिंग में दीपिका, द्रौपदी का किरदार निभाने वाली हैं। मगर मंटेना ने इससे पहले अपना एक दूसरा मेगाप्रोजेक्ट ‘रामायण’ शुरू करने का फैसला किया और इसमें दीपिका सीता का किरदार निभा रही हैं।
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक जहां इस फिल्म में ऋतिक रोशन, रावण के किरदार में नज़र आने वाले हैं, वहीं राम के किरदार के लिए ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास का नाम सोचा गया था मगर बात आगे नहीं बढ़ पाई। अब रिपोर्ट्स में यह सामने आ रहा है कि साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को राम के रोल के लिए अप्रोच किया गया है।
View this post on Instagram
बॉलीवुड हँगामा की रिपोर्ट में बताया गया कि मंटेना को अपना ये प्रोजेक्ट शुरू करने में वक़्त लगा और इस बीच जब ‘तानाजी’ डायरेक्टर ओम राऊत ने अपना रामायान बेस्द प्रोजेक्ट ‘आदिपुरुष’ अनाउंस किया तो वो हैरान रह गए। इसमें प्रभास को राम, कृति सेनन को सीता और सैफ आली खान को रावण के किरदार में लिया गया है। मंटेना ने जल्दी से अपनी टीम और फ़ाइनेंसर्स को तैयार किया और ऋतिक को रावण और दीपिका को सीता के रोल में लेकर काम आगे बढ़ाया जा रहा है।
View this post on Instagram
राम के रोल में वो साउथ के बड़े चेहरे को ही लेना चाहते थे और उनकी ये खोज साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक महेश बाबू पर खत्म हुई। मंटेना मानते हैं कि महेश में राम बनने के लिए ज़रूरी मासूमियत भी है। दूसरी तरफ महेश को स्क्रिप्ट तो पसंद आई है, मगर उन्होने अभी अपनी रजामंदी नहीं दी है।