नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की अगली फिल्म का ऐलान, नेहा शर्मा के साथ 'जोगीरा सारारारा' में आएंगे नजर
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की अगली फिल्म का ऐलान
Updated : August 10, 2020 01:14 PM ISTएक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। ये दोनों कुशन नंदी के डायरेक्शन में बनने वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'जोगीरा सारारारा' में नज़र आने वाली है। इस बात की जानकरी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए दी है।
तरण आदर्श ने ट्वीट में बताया है कि नवाज़ और नेहा शर्मा 'जोगीरा सारारारा में नज़र आयेंगे। इस फिल्म को कुशन नंदी द्वारा डायरेक्ट किया जायेगा। वहीं नदीम ए सिद्दीकी फिल्म के प्रोड्यूसर और किरण श्याम श्रॉफ फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर होंगे। ये फिल्म फ़रवरी 2021 शुरू होगी जिसकी शूटिंग लखनऊ, बनारस, मुंबई में पूरी की जाएगी।
undefined src="https://platform.twitter.com/widgets.js" >ANNOUNCEMENT... #NawazuddinSiddiqui and #NehaSharma to star in a rom-com... The film - titled #JogiraSaraRaRa - will be directed by Kushan Nandy... Produced by Naeem A Siddiqui... Kiran Shyam Shroff is Creative Producer... Starts Feb 2021 in #Lucknow, #Benaras and #Mumbai. pic.twitter.com/fsdMrkgm6P
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 10, 2020
बता दें, हाल में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘रात अकेली है’ में देखा गया था। इस फिल्म में नवाज़ की परफॉरमेंस हमेशा की तरह शानदार थी। वहीं नेहा शर्मा सिद्धार्थ शुक्ला के साथ एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो में नज़र आई थीं। अब इस अलग जोड़ी को रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'जोगीरा सारारारा'में देखने का इंतजार हो रहा है।