नेटफ्लिक्स लेकर आ रहा है 4 नई इंडियन फ़िल्में, इस बार अनिल कपूर के साथ एक्टिंग करेंगे अनुराग कश्यप!
नेटफ्लिक्स लेकर आ रहा है 4 नई इंडियन फ़िल्में
Updated : January 16, 2020 03:41 PM ISTइंडिया में सेक्रेड गेम्स के बाद नेटफ्लिक्स की पॉपुलैरिटी बहुत ज़बरदस्त तरीके बढ़ी है और यहाँ की ऑडियंस में अपना दीवानापन देखते हुए नेटफ्लिक्स वाले भी जनता को और भी ज्यादा इंडियन कंटेंट देने जा रहा है। नेटफ्लिक्स ने अनाउंस किया है कि वो जल्द ही 4 नई इंडियन फ़िल्में लेकर आ रहा है। इनमें से जहाँ एक फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप हैं, वहीँ एक में वो एक्टिंग करते भी नज़र आएंगे। दूसरी तरफ ‘लस्ट स्टोरीज़’ और ‘घोस्ट स्टोरीज़’ की कामयाबी के बाद करण जौहर एक बार फिर 4 फिल्मों की एक एंथोलॉजी लेकर आएँगे। सोशल मीडिया पर अनाउन्समेंट करते हुए नेटफ्लिक्स के सोशल मीडिया हैंडल ने लिखा, ‘अभी तो बस जनवरी है लेकिन ये साल अभी से 20/20 लग रहा है। हम 4 और इंडियन फ़िल्में आपके सामने लाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।’
ये हैं नेटफ्लिक्स की 4 नई फ़िल्में:
1. चोक्ड
सैयामी खेर और रोशन मैथ्यू के लीड रोल वाली इस फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप होंगे। अनुराग ने अपने स्टेटमेंट में कहा, ‘नेटफ्लिक्स मेरे लिए एक घर हो गया है और उनके साथ मैं जो भी प्रोजेक्ट करता हूँ, मुझे लगता है कि मैं उसमे अपनी क्रिएटिव बाउंड्री थोड़ा और पुश कर सकता हूँ। मैंने पहले कभी चोक्ड जैसा कुछ नहीं किया है, जैसा कि नेटफ्लिक्स के साथ मैंने अपने पिछले प्रोजेक्ट्स के लिए भी कहा है। और ये एक ऐसी कहानी है जो कई तरह के लोगों को अपील करेगी।’
2. एके वर्सेज़ एके
विक्रमादित्य मोटवाने की इस फिल्म में अनिल कपूर और अनुराग कश्यप लीड रोल में होंगे। इस फिल्म की कहानी में, हिट फिल्म की तलाश करता एक डायरेक्टर, एक फिल्म स्टार की बेटी को किडनैप करता दिखेगा।
3. फ्रीडम डायरेक्टर दिबाकर बैनर्जी की फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, मनीषा कोईराला, हुमा कुरैशी, कल्कि केकलां, दिव्या दत्ता, जोया हुसैन शशांक अरोड़ा और नीरज कबी जैसे बेहद सॉलिड एक्टर्स नज़र आएंगे। इस फिल्म की कहानी ‘आर्टिकल 15’ लिखने वाले राइटर गौरव सोलंकी ने लिखी है।
4. करण जौहर की एंथोलॉजी
करण जौहर और उनकी डिजिटल कंटेंट की कम्पनी धर्माटिक्स एंटरटेनमेंट ’लस्ट स्टोरीज़’ और ‘घोस्ट स्टोरीज़’ की तरह 4 छोटी फिल्मों की एक एंथोलॉजी लेकर आएँगे जिसमें शेफाली शाह, मानव कॉल, नुसरत भरूचा, फातिमा सना शेख और जयदीप अहलावत नज़र आएंगे।
इस बीच कॉमेडियन वीर दास भी नेटफ्लिक्स पर अपना एक ओरिजिनल स्टैंड-अप एक्ट लेकर आएंगे जिसका नाम ‘वीर दास: फ़ॉर इंडिया’ है। उनका ये स्पेशल 26 जनवरी को लाइव होगा।