सलमान खान की हीरोइन रह चुकी स्नेह उल्लाल जल्द करेंगी टीवी पर डेब्यू!
Updated : September 28, 2017 01:25 PM ISTफ़िल्म 'लकी' की हीरोइन स्नेहा उल्लाल शायद ही आपको याद हों। ये उन हीरोइनों में से हैं जिन्हें बॉलीवुड में लाने के पीछे सलमान खान का हाथ है। जिस समय स्नेहा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था उस समय ये चर्चा थी कि उनकी शक्ल ऐश्वर्या रॉय से मिलती है। स्नेहा का बॉलीवुड करियर अब ख़त्म हो चुका है लेकिन अब खबर आ रही है कि स्नेहा टीवी पर डेब्यू करने वाली हैं। ख़बर है कि रश्मि शर्मा प्रोडक्शन के अपकमिंग शो में वह सेक्स वर्कर के रूप में नजर आ सकती हैं। स्नेहा नए शो 'तवायफ' में बोल्ड और दमदार किरदार निभाएंगी। छोटे पर्दे पर यह शो अब तक का सबसे बोल्ड शो होगा और इस महिला प्रधान शो में नारी के सशक्त रुप को दिखाया जाएगा।
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा शो के लिए नए चेहरे की तलाश कर रही हैं और इन दिनों मेन लीड के लिए ऑडिशन चल रहे हैं। इस लिस्ट में स्नेहा उलाल का नाम लिस्ट में सबसे आगे है। सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि इस रोल को रति पांडे और नेहा पेंडसे का भी नाम सामने आया है। स्नेहा से पहले इस रोल के लिए सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान के नाम की चर्चा थी। रश्मि शर्मा 'शक्ति-अस्तित्व के अहसास की' सीरियल को प्रोड्यूस कर रही हैं जिसके अलग कंटेंट की वजह से दर्शक इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
वैसे सलमान की इस हीरोइन को टीवी पर देखना दिलचस्प होगा,जिसमें स्नेहा बेहद बोल्ड और सशक्त लड़की के किरदार में नज़र आयेंगी!