परिणीति चोपड़ा ने शेयर किया दिहाड़ी मजदूरों का वीडियो, क्वारेंटाइन की शिकायत करने वालों को किया शर्मिंदा
परिणीति चोपड़ा ने शेयर किया दिहाड़ी मजदूरों का वीडियो
Updated : March 26, 2020 05:08 PM ISTकोरोनावायरस की वजह से पूरी दुनिया परेशान है। भारत में भी इसकी वजह से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। ऐसे में लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। लेकिन इस लॉकडाउन की वजह से गरीब लोगों को बहुत परेशानी हुई है। इनमें से ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर हैं जो रोजी रोटी के लिए बड़े शहरों में आए थे और अब साधन मिलने की वजह से पैदल ही अपने गांवों की ओर निकल पड़े हैं।
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे कुछ दिहाड़ी मजदूर दिल्ली से अलीगढ़ अपने गांव की ओर पैदल ही जा रहे हैं, क्योंकि सभी बसें और अन्य साधन बंद कर दिए गए हैं। साथ ही बॉर्डर भी सील कर दिए गए हैं। परिणीति ने इस वीडियो के जरिए मैसेज दिया है कि जो लोग क्वारेंटाइन की शिकायत कर रहे हैं उन्हें शर्म आनी चाहिए जबकि वो कितने खुशकिस्मत हैं।
undefined src="https://platform.twitter.com/widgets.js" >All those insensitive, priviledged people sharing how difficult this quarantine is for them, have some shame. You are blessed. https://t.co/1SQVRB3drb
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) March 26, 2020
पूरा बॉलीवुड इस वक्त लोगों से अपील कर रहा है कि सभी घर पर हैं ताकि ये वायरस और न फैले। सेलेब्स भी अब आगे बढ़कर आ रहे हैं और कोरोनावायरस की लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं। कपिल शर्मा ने 50 लाख रुपये दान दिए हैं तो ऋतिक रोशन ने भी 20 लाख रुपये दान किए हैं। इससे पहले रजनीकांत ने भी 50 लाख रुपये डोनेट किए थे।