हीरोपंती 2: टाइगर श्रॉफ की फिल्म के लिए ए आर रहमान, महबूब और अहमद खान फिर करेंगे साथ काम
हीरोपंती 2: टाइगर श्रॉफ की फिल्म के लिए ए आर रहमान...
Updated : March 16, 2021 09:20 AM ISTटाइगर श्रॉफ स्टारर 'हीरोपंती 2' को लेकर हर दिन कोई न कोई बड़ी खबर सामने आ रही है। अब इस फिल्म से दिग्गत म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान और गीतकार महबूब का नाम भी जुड़ गया है। अहमद खान के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म के कुल 5 गाने होंगे जिसे ए आर रहमान कंपोज़ करेंगे। इतना ही नहीं फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक का काम भी वही संभाल रहे हैं।
undefined src="https://platform.twitter.com/widgets.js" >AR RAHMAN - MEHBOOB JOIN #HEROPANTI2 TEAM... #ARRahman [music] and #Mehboob [lyrics] come on board for #Heropanti2... Stars #TigerShroff... Directed by #AhmedKhan... Produced by #SajidNadiadwala... 3 Dec 2021 release. pic.twitter.com/Yv4NvRAoLG
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 15, 2021
खास बात ये है कि अहमद खान, ए आर रहमान और महबूब साल 1995 में आई सुपरहिट फिल्म 'रंगीला' में साथ काम कर चुके हैं। इस तिकड़ी ने फिल्म के लिए कई अवार्ड अपने नाम किये थे। अब एक बार फिर ये तीनों साथ काम करने वाले हैं। बस फर्क सिर्फ इतना है कि 25 साल पुरानी इस फिल्म में अहमद खान डायरेक्शन नहीं बल्कि कोरियोग्राफर थे। रंगीला सोंग के लिए उन्हें बेस्ट कोरियोग्राफर का अवार्ड भी मिला था। अब ये तीनों साथ में वही मैजिक फिर से कर पाते हैं या नहीं ये देखने का इंतजार रहेगा।
undefined src="https://platform.twitter.com/widgets.js" >This one is so special to me. Blessed and grateful to be carrying forward another franchise with my mentor sajid sir forward. #Heropanti2 #firstbaby#SajidNadiadwala @khan_ahmedasas @WardaNadiadwala @NGEMovies pic.twitter.com/NYi4pLoBpr
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) February 28, 2020
बता दें, साल 2014 में रिलीज़ फिल्म ‘हीरोपंती’ से टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। अब इसका सीक्वल बन रहा है। लेकिन इस बार टाइगर के साथ कृति नहीं बल्कि ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ में उनकी हीरोइन तारा सुतारिया के होने की खबर है। फिल्म को अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू देश में ही शुरू होगी। कोविड-19 को देखते हुए फिल्म की शूटिंग विदेशी लोकेशन की जगह देश में शूट करने की प्लानिंग की गई है। फिल्म इस साल 3 दिसंबर को रिलीज़ होगी।