सैफ अली खान बोले- ‘मुझे ऑफर नहीं हुई रेस 4’; ‘भूत पुलिस 2’ से तैमूर को करना चाहते हैं खुश
सैफ अली खान बोले- ‘मुझे ऑफर नहीं हुई रेस 4’
Updated : September 29, 2021 08:31 PM IST![सैफ अली खान बोले- ‘मुझे ऑफर नहीं हुई रेस 4’; ‘भूत पुलिस 2’ से तैमूर को करना चाहते हैं खुश](https://imagesv2.desimartini.com/media/main/original/2021-9/5127e6a4-f541-4504-bed9-cdd290242518.jpg?width=800&quality=50&impolicy=dm-20210112)
सैफ अली खान बतौर एक्टर अपना ये टाइम काफी एन्जॉय कर रहे हैं। उनके पास अलग-अलग तरह के कई रोल हैं। जहां एक तरफ वो प्रभास की ‘आदिपुरुष’ में रावण बने नज़र आएंगे, वहीं राहुल ढोलकिया की फिल्म में उनका किरदार फायर-फाइटर का है। इस बीच उनकी ‘भूत पुलिस’ को भी फैन्स से काफी तारीफें मिली हैं। अब सैफ इसका सीक्वल ‘भूत पुलिस 2’ प्लान कर रहे हैं और हमेशा की तरह ‘रेस’ फ्रेंचाइजी के अगले पार्ट के लिए भी उनका नाम कुछ रिपोर्ट्स में लिया जा रहा था।
View this post on Instagram
एक ताज़ा बातचीत में सैफ ने सारा मामला साफ़ किया है। ‘रेस 4’ के बारे में बात करते हुए सैफ ने कहा, “भगवान जाने। मैंने इन चीज़ों के बारे में सोचना छोड़ दिया है। सीक्वल के तौर पर रेस के बारे में सोचना काफी मुश्किल है। आपको रमेश जी (तौरानी) से पूछना चाहिए कि क्या वो इसे एक अलग दिशा में ले जाना चाहते हैं। मुझे नहीं पता कि रेस 4 बनेगी या नहीं। हमें देखना पड़ेगा कि स्क्रिप्ट क्या है, और वैसे भी मुझे किसी ने रेस ऑफर नहीं की है”।
‘भूत पुलिस’ के बारे में बात करते हुए सैफ ने कहा कि तैमूर को ये फिल्म बहुत पसंद आई और अपने बेटे के लिए ही वो हॉरर-कॉमेडी जॉनर को सही से निभाने के लिए ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो फिल्म के प्रोडक्शन हाउस के साथ मीटिंग कर के देखना चाहते हैं कि व् फिल्म को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं।
अपने और अर्जुन कपूर के किरदारों के बारे में सैफ ने कहा, “इन दोनों को सुपरनेचुरल चीज़ों के आसपास किसी भी तरह के एडवेंचर पर भेजा जा सकता है”।