सलमान खान ने पिता सलीम खान के जन्मदिन पर शेयर की फैमिली फोटो, लिखा कुछ खास
सलमान खान ने पिता सलीम खान के जन्मदिन पर शेयर की फैमिली फोटो
Updated : November 25, 2021 02:20 PM ISTबॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपनी फैमिली के कितने करीब हैं ये तो हम सभी जानते हैं। उन्हें कई मौकों पर अपने परिवार के साथ छुट्टियां, विदेशी ट्रिप मनाते हुए देखा गया है। सलमान अक्सर अपने परिवार के साथ के पलों को फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। इस बार पिता सलीम खान के 86 वें जन्मदिन पर भी एक्टर ने एक खूबसूरत परिवार के सतह तस्वीर शेयर की।
सलमान ने अपने पिता को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक फैमिली फोटो शेयर की है जिसमें उनके दोनों भाई अरबाज़, सोहेल, दोनों बहने अलवीरा और अर्पिता नज़र आ रही हैं। इसके अलावा बहनों के बच्चों को भी साथ देखा जा सकता है। सलीम खान के साथ उनकी माँ सलमा और साथ में हेलेन खड़ी हुई हैं। सलमान के बगल में अर्पिता-आयुष के बेटे आहिल हैं और गोदी में उन्होंने भांजी आयत को लिया हुआ है। सलमान ने इस मौके पर हरे रंग की टी-शर्ट और जीन्स पहनी हुई है। सलमान ने पिता को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा-‘हैपी बर्थडे डैड’। देखिये-
View this post on Instagram
बता दें, सलमान खान इन दिनों अपने प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ के प्रमोशन में बिजी हैं। दबंग खान इस फिल्म में एक सिख पुलिस ऑफिसर के किरदार में नज़र आने वाले हैं। वहीं आयुष शर्मा फिल्म के लीड हीरो हैं। इनके अलावा फिल्म में निकितिन धीर, महिमा मकवाना, प्रज्ञा जैसवाल, वरुण धवन, सचिन खेडेकर जैसे एक्टर्स फिल्म का हिस्सा हैं।
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स की माने तो ‘अंतिम’ मराठी फिल्म ‘मुलशी पैटर्न’ का हिंदी रीमेक बताया जा रहा है। फिल्म को महेश मांजरेकर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म सलमान खान ने प्रोड्यूस की है जो इस 26 नवम्बर को थिएटर में रिलीज़ हो रही है। तो तैयार हो जाइये आयुष शर्मा और सलमान खान के बीच होने वाले धमाकेदार एक्शन सीन्स देखने के लिए।