सलमान खान ने फिल्म राधे के सेट पर की जबरदस्त एंट्री, शेयर किया पहले दिन का वीडियो !
सलमान खान ने फिल्म राधे के सेट पर की जबरदस्त एंट्री !
Updated : November 05, 2019 08:54 AM ISTसअभी कुछ समय पहले ही सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ की अनाउंसमेंट की थी। इस फिल्म को प्रभुदेवा डिरेक कर रहे हैं जिसका पहला टीज़र सलमान ने शेयर किया है। इस छोटे से टीज़र में सलमान अपने ही अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। वो जैकेट पहनते हैं और फिर आगे बढ़ते हैं। ये फिल्म राधे की शूटिंग का पहला दिन था जिसे लेकर भाईजान के फैंस तो काफी एक्साइटेड हैं।
देखिये ये पहले दिन का ये पहला वीडियो –
undefined src="https://platform.twitter.com/widgets.js" >#RadheEid2020 . . . Day 1 pic.twitter.com/o9GLYTjMtt
— Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) November 4, 2019
बता दें, फिल्म इंशाअल्लाह के बंद होने के बाद सभी जानना चाहते थे कि सलमान खान ईद 2020 में अपनी ऑडियंस को क्या सरप्राइज देने वाले हैं। खबरे तो ये भी थी कि सलमान वांटेड उअर तेरे नाम के सीक्वल पर काम करेंगे। लेकिन राधे की अनाउंसमेंट के बाद सब साफ़ हो गया। साथ ही सलमान ने ये भी साफ़ किया कि ये वांटेड का सीक्वल नहीं है बल्कि उसका भी बाप है। मतलब हमारे राधे अब स्क्रीन पर जमकर एक्शन करते नज़र आयेंगे।
फिल्म को दबंग 3 के डायरेक्टर और सलमान के खास दोस्त प्रभु देवा डायरेक्ट करेंगे। फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज़ होगी जिसमें सलमान काफी एक्शन करते नज़र आयेंगे। तो तैयार हो जाइये अगली ईद पर धमाल होने वाला है।