सरकरु वारी पाटा: अनन्या पांडे इस फिल्म में महेश बाबू के साथ करेंगी रोमांस?
सरकरु वारी पाटा: अनन्या पांडे इस फिल्म में महेश बाबू के साथ करेंगी रोमांस?
Updated : August 05, 2020 10:41 AM IST
अनन्या पांडे का रुख अब साउथ के स्टार्स की ओर हो रहा है। ये तो सभी को पता है कि अनन्या अर्जुन रेड्डी स्टार देवरकोंडा के साथ नजर आने वाली हैं। लॉकडाउन से पहले इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हुई थी। फिल्म में देवरकोंडा जरूर हैं लेकिन ये सिर्फ साउथ इंडियन फिल्म नहीं बल्कि पेन इंडिया फिल्म है। और इसे साउथ के ही डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ डायरेक्ट कर रहे हैं।
अब अनन्या को लेकर मीडिया में एक और खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनन्या महेश बाबू की फिल्म सरकरु वारी पाटा में उनकी दूसरी हिरोइन का रोल प्ले करती नजर आएंगी। फिल्म में कीर्ति सुरेश पहले से ही लीड रोल करने के लिए कंफर्म हैं। वो महेश बाबू की पहली हिरोइन होंगी। इस फिल्म को गीत गोविंदम डायरेक्टर परसूराम डायरेक्टर करेंगे।
फिल्म का एक पोस्टर पहले ही रिलीज किया जा चुका है जिसमें महेश बाबू दाढ़ी वाले लुक में दिखाई दे रहे हैं और उनका ये एक नया ही लुक है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का प्लॉट ये है कि इसमें बैंकिंग सेक्टर में फ्रॉड की कहानी दिखाई जाएगी।