शाहिद के पिता पंकज कपूर का काम देखकर सन्न रह गए ‘जर्सी’ डायरेक्टर’; ‘कबीर सिंह’ एक्टर से बोले, “आपको तो कोई नहीं देखेगा”
शाहिद के पिता पंकज कपूर का काम देखकर सन्न रह गए ‘जर्सी’ डायरेक्टर’
Updated : November 24, 2021 08:18 PM IST‘कबीर सिंह’ स्टार शाहिद कपूर की अगली फिल्म ‘जर्सी’ का ट्रेलर मंगलवार को लॉन्च किया गया और ट्रेलर देखकर जनता एक और ज़ोरदार हिट फिल्म के लिए तैयार हो गई है। फिल्म की एक ख़ास बात ये भी है कि शाहिद 6 साल बाद अपने पिता पंकज कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। थिएटर हो या टीवी या फिर फ़िल्में, पंकज कपूर को ग्रेट एक्टर्स में गिना जाता है और उनका काम परफॉरमेंस का एक मार्का है।
दोनों बाप-बेटे इससे पहले मौसम (2011) और शानदार (2015) में एक साथ काम कर चुके हैं, लेकिन ‘जर्सी’ के ट्रेलर लॉन्च पर शाहिद ने माना कि वो अपने इंडस्ट्री वेटरन पिता पंकज के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर ‘बहुत डरे हुए’ थे। लॉन्च पर शाहिद ने एक किस्सा भी बताया कि कैसे उन्हें बेहतरीन एक्टर मान रहे ‘जर्सी’ डायरेक्टर गौतम तिन्नानुरी, पंकज कपूर का काम देखकर अचंभित रह गए थे।
View this post on Instagram
उन्होंने कहा, “एक सीन है (जर्सी में) जिसमें हम दोनों (शाहिद और पंकज) साथ में चाय पी रहे हैं। वो साथ में शूट का हमारा पहला दिन था। मैं पहले से 15 दिन का शूट कर चुका था। तो किसी कारण से गौतम ने उनका शॉट पहले लिया। मेरे डैड ने सीन किया और अचानक गौतम का एक्सप्रेशन बदल गया। फिर वो मुझे एक कोने में लेकर गए और मुझे लगा ‘क्या हुआ?’ वो बोले, ‘सर क्या आप उनकी परफॉरमेंस मैच कर पाएंगे क्योंकि वो शानदार हैं!’ और बोले कि मुझे कोई नहीं देखेगा और मुझे हर शॉट में बहुत अच्छा होना पड़ेगा”।
हालांकि, शाहिद ने कहा कि वो अपने डैड से घबराए हुए नहीं थे। उन्होंने कहा, “जब मैंने इरफ़ान सर, तब्बू मैम, केके (मेनन) सर और उनके (अपने पिता) के साथ काम किया- वो हमेशा एक सीखने वाला अनुभव रहा। ये डरावना तब होता है जब आपको लगता है कि हर चीज़ में आप ही बेस्ट हैं। आपको हमेशा सीखना चाहिए”। 'जर्सी' 31 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी।