बादशाह के म्यूजिक वीडियो में नज़र आयेंगी शहनाज़ गिल, जम्मू-कश्मीर में होगी गाने की शूटिंग
बादशाह के म्यूजिक वीडियो में नज़र आयेंगी शहनाज़ गिल
Updated : February 02, 2021 01:55 PM IST![बादशाह के म्यूजिक वीडियो में नज़र आयेंगी शहनाज़ गिल, जम्मू-कश्मीर में होगी गाने की शूटिंग](https://imagesv2.desimartini.com/media/main/original/2021-2/e8c8dd19-d963-4152-92b1-80a262b3deda.jpg?width=800&quality=50&impolicy=dm-20210112)
बिग बॉस 13 से पॉपुलर हुई शहनाज़ गिल के हाथ अब एक बड़ा प्रोजेक्ट लग रहा है। आने वाले दिनों में शहनाज़ पॉपुलर रैपर बादशाह के म्यूजिक वीडियो में नज़र आयेंगी। ये वीडियो जम्मू और कश्मीर में शूट किया जायेगा जिसकी शूटिंग जल्द शुरू होगी।
View this post on Instagram
इंडियन एक्सप्रेस ने अपने सूत्र के हवाले से बताया है कि म्यूजिक वीडियो बादशाह स्टाइल का होगा। इसमें रैप के साथ वो खुद भी नज़र आयेंगे। ये वीडियो इस महीने के अंत तक रिलीज़ कर दिया जायेगा। शहनाज़ को जब इस म्यूजिक वीडियो के लिए अप्रोच किया गया तो उन्होंने बिना समय लिए तुरंत हाँ कह दिया। ये एक स्टाइलिश वीडियो होगा जिसमें शहनाज़ अलग अंदाज़ में नज़र आयेंगी।
View this post on Instagram
बिग बॉस 13 के बाद पंजाब की कैटरीना शहनाज़ काफी पॉपुलर हो गई हैं। एक के बाद एक म्यूजिक वीडियोज में हो नज़र आ रही हैं। पिछले दिनों टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ के गाने ‘शोना शोना’ में वो सिद्धार्थ शुक्ला के साथ नज़र आई थीं। हाल में उन्होंने श्रेया घोषाल के एक रोमांटिक गाने के लिए वीडियो शूट किया है। आने वाले दिनों में वो बादशाह के साथ दिखेंगी। मतलब ये साल शहनाज़ के नाम रहने वाला है। वैसे उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में भी एंट्री करनी है। अब ये सपना और पूरा होना बाकी है।