सोनू सूद फिर आए आगे, घर जाने के दौरान मृत और घायल प्रवासियों के 400 परिवारों की करेंगे मदद!
घायल और मृत प्रवासियों के परिवारों की मदद करेंगे सोनू सूद
Updated : July 13, 2020 04:21 PM ISTपूरे लॉकडाउन के दौरान अगर कोई एक नाम है जिसने लगातार लोगों की मदद करना जारी रखा, और सबसे बड़ी मदद ये की कि उन्हें उनके घर पहुँचाया, तो वो हैं सोनू सूद। सोनू ने लगातार इतनी अथक मदद की कि लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर फंसे प्रवासी, सोनू को अपना देवता मानने लगे हैं। लेकिन सोनू यहीं नहीं रुकने वाले अब सोनू उन परिवारों की मदद के लिए आगे आए हैं, जिनके अपने इस लॉकडाउन में घर पहुंचने के सफ़र के दौरान अपनी जान गँवा बैठे या घायल हो गए। सोनू ने मदद के लिए, मृत और घायल हो चुके प्रवासियों के, 400 परिवारों की पहचान की है। सोनू अपनी दोस्त नीति गोयल के साथ मिलकर, अपने ‘#GharBhejo (घर भेजो) इनिशिएटिव के तहत इन परिवारों की मदद करेंगे।
कई प्रवासी मजदूर दिहाड़ी पर काम करने वाले थे और कुछ समय से बेरोजगार चल रहे थे, तो सोनू पिछले दो महीनों से उनके परिवारों की मदद भी कर रहे थे। इसके अलावा सोनू ऐसे परिवारों के बच्च्चों की शिक्षा, उनके लिए खेती और उनके घर बनवाने के लिए भी मदद कर रहे हैं। अपने इनिशिएटिव के बारे में सोनू ने बताया, ‘मैंने घायल हो चुके और मृत प्रवासियों के परिवारों की मदद का फैसला किया है ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रहे। मुझे लगता है उनका सपोर्ट करना मेरी व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी है।’