इंडियन आइडल 12 विवाद पर सुनिधि चौहान ने कहा-'मुझे भी कंटेस्टेंट की तारीफ करने के लिए कहा जाता था'
सुनिधि चौहान का बयान-'मुझे भी कंटेस्टेंट की तारीफ करने के लिए कहा जाता था'
Updated : May 31, 2021 02:37 PM ISTइंडियन आइडल 12 टीवी के टॉप शोज़ में से एक है। इस सीजन को ऑडियंस की तरफ से खूब प्यार मिल रहा है। लेकिन पिछले दिनों हुए किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड के बाद कुछ ऐसा शो की खूब आलोचना भी हुई। सिंगर अमित कुमार ने शो के मेकर्स पर आरोप लगाया था कि उन्हें कंटेस्टेंट की तारीफ करने के लिए टीम की तरफ से कहा गया था। अमित कुमार का ये बयान खूब सुर्ख़ियों में बना रहा था। अब सिंगर सुनिधि चौहन ने इस बारे में अपनी बात रखी है। सुनिधि इंडियन आइडल 5 और 6 सीजन, दिल है हिंदुस्तानी और द वॉइस जैसे शोज़ जज कर चुकी हैं।
View this post on Instagram
हाल में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सुनिधि स्वीकार किया कि उनके टाइम पर भी कई बार उन्हें कंटेस्टेंट की तारीफ करने के लिए कहा जाता था। सुनिधि कहती हैं-'कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने के लिए गया था, लेकिन बिल्कुल ये नहीं कहा गया कि सबकी करनी है। वो बेसिक चीज थी। इसलिए मैंने इसे जारी नहीं रखा। मैं वो नहीं कर पाई, जो वो चाहते थे। इसलिए मैंने खुद को अलग कर लिया। आज मैं कोई रिएलिटी शो जज नहीं कर रही हूं।' सुनिधि ने आगे इसका कारण बताते हुए कहा -'मुझे लगता है कि यह लोगों का ध्यान खींचने के लिए किया जाता है। मुझे लगता है कि यह अपने दर्शकों को बांधे रखने के लिए किया जाता है। शायद यह काम करता हो।'
View this post on Instagram
बता दें, इंडियन आइडल 12 ने पिछले हफ्ते 50 एपिसोड पूरे करते हुए गोल्डन जुबली एपिसोड सेलिब्रेट किया था। वहीं आगे भी ये शो कुछ महीनों तक चलने वाला है। पिछले कई एपिसोड से जज विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ गायब हैं। खबरें थीं कि वो कोरोना की चपेट में आ गए हैं। हालांकि, इस खबर की अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं पिछले कुछ एपिसोड्स से अनु मलिक और मनोज मुंतशिर बतौर जज बने नज़र आ रहे हैं।