सुशांत के नाम पर रजिस्टर नहीं थे उनके सिम कार्ड्स, पूर्व मैनेजर के परिवार होगी पूछताछ
सुशांत के नाम पर रजिस्टर नहीं थे उनके सिम कार्ड्स
Updated : August 02, 2020 04:14 PM ISTमुबंई पुलिस के बाद अब बिहार पुलिस भी सुशांत सिंह राजपूत के केस में जुटी हुई है और रोज नए नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। ताजा मामले में सामने आया है कि सुशांत जितने सिम कार्ड्स इस्तेमाल कर रहे थे, वो उनके नाम पर नहीं थे और दूसरा बिहार पुलिस उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के परिवार से पूछताछ करेगी। बता दें कि सुशांत की मौत से पहले दिशा ने भी सुसाइड कर ली थी।
पूर्व मैनेजर के परिवार से संपर्क की कोशिश
दिशा सालियान के परिवार से बिहार पुलिस संपर्क करने की कोशिश कर रही है लेकिन अभी कॉन्टेक्ट नहीं हो पाया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बिहार पुलिस ने कहा, ''हम सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर के परिवार से पूछताछ करेंगे। लगातार उनसे फोन पर कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की है लेकिन संपर्क नहीं हो पाया है।''
undefined src="https://platform.twitter.com/widgets.js" >We will also interrogate the family of #SushantSinghRajput's former manager Disha Salian (who died few days before Sushant's death). Even after constant attempts to connect with them on phone, we have failed to establish any contact: Bihar Police. https://t.co/jGThLyflYc
— ANI (@ANI) August 2, 2020
सुशांत के नाम से नहीं थे सिम कार्ड
बिहार पुलिस ने बताया, ''सुशांत जो भी सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे थे, उनमें से कोई सा भी उनके नाम पर रजिस्टर्ड नहीं था। उनमें से एक उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठाने के नाम पर रजिस्टर्ड था। हम अब कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स निकलवा रहे हैं।''
undefined src="https://platform.twitter.com/widgets.js" >None of the sim cards that were being used by Sushant was registered in his name. One of them was registered in the name of his friend Siddharth Pithani. We are now tracking the call detail records (CDRs): Bihar Police. #SushantSinghRajputDeathCase
— ANI (@ANI) August 2, 2020
वहीं एएनआई के ही मुताबिक, एक अपडेट में ये भी सामने आया है कि मुंबई में जो बिहार पुलिस की टीम छानबीन कर रही है। पटना (सेंट्रल) के सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस(एसपी) विनय तिवारी अब इस टीम की अगुवाई करेंगे और वो मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं।