वीडियोज: सुष्मिता सेन समेत सलमान की बर्थडे पार्टी में जमकर नाचे ये सेलेब्स !
Updated : December 27, 2018 01:21 PM IST
सलमान खान का जन्मदिन उनके फैन्स के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं होता। उनके जन्मदिन यानी 27 दिसम्बर को उनके घर के बाहर हज़ारों की संख्या में लोग इकट्ठा हो जाते हैं। और सलमान भी इन्हें बिना निराश किये बिना एक बार तो घर से बाहर आकर अपना जन्मदिन अपने फैन्स के साथ मनाते हैं। वैसे सलमान खान जन्मदिन है और पार्टी न हो तो ऐसा हो ही नहीं सकता।बीते रात सलमान के घर एक ग्रैंड पार्टी रखी गई जिसमें बॉलीवुड के कई तमाम सितारे और बच्चे शामिल हुए।
देखिये ये वीडियोज-
सलमान खान और सुष्मिता सेन 'बीवी नंबर 1' और 'मैंने प्यार क्यों किया' जैसी हिट फिल्मों में काम किया है ! दोनों जितने अच्छे ऑन स्क्रीन दिखते हैं उतने ही अच्छे दोस्त हैं ! जिसका सबूत है सुष्मिता सेन द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो ! सुष्मिता सलमान खान की बर्थडे पार्टी में नज़र आई और दोनों इस तरह मिले जैसे सालों से बिछड़े दोस्त मिल रहे हों !
सलमान ने भांजे आहिल के साथ केक काटते सलमान खान !
ये वीडियो देख कर आप समझ सकते हैं कि सलमान ने अपने 53वें जन्मदिन पर कितनी मस्ती की है !
सलमान के जन्मदिन पर बच्चों ने भी खूब मस्ती की !