राजकुमार हिरानी की सोशल ड्रामा फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ नज़र आयेंगी तापसी पन्नू
राजकुमार हिरानी की फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ नज़र आयेंगी तापसी पन्नू
Updated : February 23, 2021 11:32 AM ISTशाहरुख़ खान और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के अगले प्रोजेक्ट की खबरें लंबे समय से चली आ रही है। रिपोर्ट्स थी कि किंग खान डायरेक्टर के साथ एक सोशल ड्रामा फिल्म के लिए साथ काम कर रहे हैं। हालांकि, फ़िलहाल फिल्म से जुड़ी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच अब एक और बड़ी खबर सामने आ गई है। रिपोर्ट की माने तो राजकुमार हिरानी की इस सोशल ड्रामा फिल्म में शाहरुख़ के साथ तापसी पन्नू लीडिंग रोल में नज़र आ सकती है।
View this post on Instagram
तापसी पहले फिल्म 'बदला' के लिए शाहरुख़ के प्रोडक्शन तले काम कर चुकी हैं। अब खबर सही निकली तो पहली बार दोनों स्क्रीन शेयर करते नज़र आयेंगे। ये फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की होगी जो पंजाब से कनाडा शिफ्ट हो जाता है। फ़िलहाल इस फिल्म से जुड़ी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
View this post on Instagram
तापसी की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने हाल में ‘लूप लपेटा’ की शूटिंग खत्म की है। अब एक्ट्रेस अनुराग कश्यप की फिल्म ‘दो-बारा’ के लिए शूट कर रही हैं। वहीं शाहरुख़ खान भी अपनी कमबैक फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग में बिजी हैं। वो इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। लेकिन इस फिल्म के लिए अगले साल तक का इंतजार करना पड़ेगा।