वरुण धवन ने शेयर की गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ फोटो; करीना को मिली 'उम्मीद की किरण'!
वरुण धवन ने शेयर की गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ फोटो
Updated : September 12, 2020 01:57 PM IST
वरुण धवन बेशक बॉलीवुड के सबसे कामयाब और पॉपुलर यंग स्टार्स में से एक हैं और उनकी ये चमकदार पर्सनालिटी सोशल मीडिया पोस्ट्स में नज़र आती रहती है। सोशल मीडिया पर वरुण काफी एक्टिव रहते हैं और उनकी पोस्ट्स देखकर लोगों का दिन मज़ेदार बना रहता है। लेकिन आज वरुण ने एक ऐसी पोस्ट शेयर की है, जिसपर उनके फैन दिल लुटाते नहीं थक रहे। वरुण ने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ एक फोटो शेयर किया है, जिसमें दोनों का प्यार छलक रहा है।
वरुण ने अपनी पोस्ट में लिखा, “ना, जब तक तुम मेरे साथ खड़ी हो, मुझे कोई डर नहीं है”! दूसरी तरफ फैंस के दिलों की जान, बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी अपना एक खूबसूरत सा फोटो शेयर किया है। इस फोटो में करीना का साइड पोज और लाइटिंग बहुत खूबसूरत लग रहा है। करीना ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “कभी-कभी आपको बस एक चीज़ की ज़रूरत होती है, उम्मीद की एक छोटी सी किरण की”!
करीना इस समय अपनी प्रेगनेंसी के बीच में हैं। सैफ और उन्होने हाल ही में अनाउंस किया था कि वो दूसरी बार मां बनने वाली हैं। इस बीच वो जल्दी से आमिर के साथ अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का शूट खत्म करेंगी।