विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर के प्रोजेक्ट का आइडिया यश चोपड़ा की फिल्म से मिला था? पढे डिटेल्स...
विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर के प्रोजेक्ट की डिटेल्स यहाँ पढ़ें
Updated : November 02, 2020 08:05 PM ISTविक्की कौशल और मानुषी छिल्लर की आने वाली फिल्म के बारे मेन जानकर ही हम बहुत एक्साइटेड हैं। यश राज फिल्म्स की अगली फिल्म के लिए विक्की और मानुषी पहली बार साथ काम करेंगे, और इसे डायरेक्ट करेंगे विजय कृष्ण आचार्य। जहां ये सभी को पता था की ये फिल्म एक कॉमेडी –रोमांस होने वाली है, ये किसी को नहीं पता था की इसका प्लॉट क्या होने वाला है। लेकिन ये स्टेटस बस आज तक था! अब हमें एक आइडिया मिल गया है की इस फिल्म की कहानी किसपर आधारित होगी।
View this post on InstagramCell se li gayi safed shirt mein self-timer par self ki savver-time ki selfie.
बॉलीवुड हँगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म का प्लॉट, बॉलीवुड के लेजेंड डायरेक्टर स्वर्गीय यश चोपड़ा की फिल्म ‘धर्मपुत्र’ के एक गाने से आया है। यहाँ जिस गाने की बात हो रही है वो है ‘तू हिन्दू बनेगा न मुसलमान बनेगा, इंसान की औलाद है इंसान बनेगा।’
View this post on InstagramREADY TO #FEELTHEFUTURE IN MY ALL NEW #X9000. SUPER BOLD AND I LOVE THESE BEAUTIES ?. @ADIDASINDIA
एक सूत्र ने बताया, ‘ये गाना धार्मिक सहिष्णुता की बात करता है और हल्के अंदाज़ में बताता है की इंसानियत किसी भी धर्म से ऊपर है। हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख... सब इंसान हैं, फिल्म यही मैसेज देना चाहती हैं। इस फिल्म का बीज यश चोपड़ा की दूसरी फिल्म, 1961 की क्लासिक, धर्मपुत्र से उपजा है। इस आइकॉनिक गाने से इंस्पायर होने के बाद विक्टर ने इस फिल्म का प्लॉट डेवलप किया था।’ वैसे एक कॉमेडी फिल्म के हिसाब से ये आइडिया थोड़ा मुश्किल तो है, लेकिन देखते हैं, ये फिल्म क्या कमाल लेकर आती है।