सैम मानेकशॉ की बायोपिक करने के बारे में विक्की कौशल ने कहा, 'बचपन में सुनी हैं उनकी कहानियां' !

सैम मानेकशॉ और उधम सिंह की बायोपिक करने पर बोले विक्की कौशल !

Updated : July 29, 2019 03:59 PM IST

उनकी दूसरी फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध के हीरो रहे फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है। विक्की ने इन फिल्मों के बारे में कहा कि इन दोनों किरदारों को निभाना ‘बहुत बड़ी’ ज़िम्मेदारी है। NBT उत्सव अवार्ड्स पर पहुंचे विक्की ने कहा, ‘शूजित सरकार के साथ काम करना मेरा सपना था। मैं खुश हूं कि मुझे उनके साथ शहीद उधम सिंह पर बन रही फिल्म में काम करने का मौक़ा मिला। ये एक बड़ा सम्मान है मगर साथ ही भारी ज़िम्मेदारी भी है। अक्टूबर से शूट दोबारा शुरू होगा और मैं इस प्रोसेस को शुरू करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।’ 

data-captioned>
undefined src="https://www.instagram.com/embed.js" >

सैम मानेकशॉ की बायोपिक के बारे में विक्की ने कहा, ‘मैंने उनकी कहानियां अपने पेरेंट्स से सुनी थीं, क्योंकि वो (पेरेंट्स’ पंजाब से हैं और उन्होंने बहुत नज़दीक से युद्ध देखा है। मैंने जब स्क्रिप्ट पढ़ी और उनके बारे में और ज्यादा जाना, तो हैरान रह गया। वो सच में हमारे देश को मिले एक लीजेंड थे। उनका किरदार निभाने का मौक़ा मिलना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है।’

देश के महत्त्व की दो बड़ी हस्तियों का किरदार निभाने के कारण ऐसा संभव है कि विक्की देश में देशभक्ति का चेहरा बन जाएं। इस बार में उन्होंने कहा, ‘एक एक्टर के तौर पर, जब आप कहानियां चुन रहे होते हैं तो आप एक जैसे रोल्स नहीं देखते, या फिर उनमें देशभक्ति है या नहीं। अगर आपको कोई अच्छी कहानी पसंद आती है, तो आप उस फिल्म का हिस्सा बनना चाहते हैं।’