विक्की कौशल 'अश्वत्थामा' बनने के लिए लेंगे कड़ी ट्रेनिंग, 100 किलो करेंगे वजन!
विक्की कौशल 'अश्वत्थामा' बनने के लिए 100 किलो करेंगे वजन
Updated : October 09, 2020 05:16 PM ISTविक्की कौशल पिछले कुछ समय में जिस तेज़ी से उभरे हैं वो अपने आप में एक मिसाल है। अपनी दमदार एक्टिंग के साथ ही विक्की ने ज़बरदस्त स्टारडम कमाया है। लेकिन ये तो मात्र ये शुरुआत है, विक्की केक हाथ में फिलहाल जो प्रोजेक्ट हैं, वो भी बहुत बड़े हैं और बहुत दिलचस्प हैं। यशराज फिल्म्स के एक कॉमेडी प्रोजेक्ट में विक्की मानुषी छिल्लर के साथ काम कर रहे हैं तो वहीं उनके पास शूजित सरकार की फिल्म भी है जो क्रांतिकारी उधम सिंह की बायोपिक है। वहीं भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक में भी विक्की हैं।
करण जौहर के ग्रैंड प्रोजेक्ट ‘तख्त’ में विक्की रणवीर सिंह के साथ पैरेलल लीड में हैं। इसके अलावा वो एक बार फिर ‘उरी’ डायरेक्टर अदित्य धर के साथ काम करेंगे, माइथोलोजिकल ड्रामा ‘अश्वत्थामा’ में। महाभारत में अमर रहने का वरदान पाने वाले ‘अश्वत्थामा’ के किरदार के लिए विक्की बहुत मेहनत कर रहे हैं।
फिल्मफेयर के मुताबिक, फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर ने बताया है की ‘अश्वत्थामा’ पर अप्रैल 2021 से काम शुरू होगा। उन्होने बताया कि 3-पार्ट की इस मॉडर्न सुपरहीरो फिल्म के लिए विक्की बहुत कड़ी ट्रेनिंग लेंगे और इसके लिए उन्हें अपना वजन 100 किलो तक बढ़ाना होगा। उन्हें घुड़सवारी और अलग-अलग मार्शल आर्ट्स, जैसे जुजुत्सु और क्राव-मागा में भी ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी।
आदित्य ने कहा, ‘हम यूरोप में शूटिंग शुरू करेंगे, मेनली यूके में, और फिर आइसलैंड जाएंगे। फ़ाइनल शिड्यूल मुंबई में शूट किया जाएगा। इन देशों में कोविड-19 की हालत देखते हुए प्लान में चेंज भी हो सकता है।’ लॉकडाउन भर में आदित्य ने फिल्म के सारे पहलुओं पर डिटेल्स तैयार कर चुके हैं और VFX टीम से भी डिस्कशन कर चुके हैं क्योंकि इसका फिल्म में बहुत महत्वपूर्ण रोल है। आदित्य ने विक्की के अपोज़िट फिल्म की लीड एक्ट्रेस भी फ़ाइनल कर ली है मगर अभी डिटेल्स शेयर नहीं करना चाहते।