विद्या बालन की फिल्म 'शेरनी' थियेटर्स पर नहीं अमेजन प्राइम पर दहाड़ेगी
विद्या बालन की फिल्म 'शेरनी' थियेटर्स पर नहीं अमेजन प्राइम पर दहाड़ेगी
Updated : March 24, 2021 02:16 PM ISTलॉकडाउन लगने से जब थियेटर्स बंद हुए तो तमाम फिल्ममेकर्स ने अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज करना शुरू कर दिया। हालांकि अब थियेटर्स पूरी तरह खुल गए हैं और फिल्में सिनेमाघरों में ही दिखाई जा रही हैं, लेकिन फिर भी कुछ फिल्ममेकर्स अभी भी अपनी फिल्मों को ओटीटी पर उतारने के लिए तैयार हैं।
इनमें से एक अब विद्या बालन की फिल्म शेरनी भी है। पीपिंगमून के मुताबिक ये फिल्म अब अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इससे पहले विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी: ह्यूमन कंप्यूटर भी जुलाई में अमेजन पर रिलीज हुई थी। मेकर्स को लगता है कि फिल्म को उसी तरह का रिस्पॉन्स मिलेगा। दूसरी तरफ उनका मानना है कि स्थिति फिर से खराब होती जा रही है और आने वाले वक्त के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।
View this post on Instagram
रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स और अमेजन के बीच ये डील लगभग हो ही गई है और पेपरवर्क होने के बाद इसका ऐलान कर दिया जाएगा। फिल्म शेरनी में विद्या बालन एक फॉरेस्ट ऑफिसर का रोल कर रही हैं। फिल्म को न्यूटन डायरेक्टर अमित मुसारकर ने डायरेक्टर किया है और आस्था टिकू ने लिखा है। फिल्म में विजय राज, शरत सक्सेना, नीरज काबी, इला अरुण, मुकुल चड्ढा और ब्रिजेंद्र काला भी नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में हुई है।