विद्युत जामवाल बने प्रोड्यूसर, नए कलाकारों को अपने प्रोडक्शन हाउस 'एक्शन हीरो फिल्म्स' में देंगे मौका
विद्युत जामवाल बने प्रोड्यूसर
Updated : April 19, 2021 12:36 PM ISTबॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल को सिनेमा इंडस्ट्री में 10 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने भी फिल्म इंडस्ट्री में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं। ऐसे में विद्युत नए कलाकारों और कहानियों के लिए अपने नए प्रोडक्शन हाउस एक्शन हीरो फिल्म्स का ऐलान किया है। विद्युत ने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद ये जानकारी शेयर की है।
विद्युत के प्रोडक्शन हाउस के नाम में भले ही एक्शन है लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि वो सिर्फ इसमें एक्शन फिल्म ही बनाएंगे। बल्कि बताया गया है कि नब्बे से ज्यादा शैली में ये फिल्में बनाई जाएंगी जिसमें एडवेंचर, कॉमेडी, फैंटेसी, ऐतिहासिक, हॉरर, रोमांस, साइंस-फिक्शन, म्यूजिक, एनिमेशन और एक्शन समेत कई शैलियों की फिल्में प्रोड्यूस होंगी।
View this post on Instagram
इस प्रोडक्शन हाउस में जो भी अच्छी कहानियां होंगी, उन्हें तुरंत बनाया जाएगा। बैनर में विद्युत के साथ अब्बास सैय्यद को-प्रोड्यूसर होंगे।
बात करें तो विद्युत एक्शन हीरो के साथ साथ कलारिपयट्टू के जानकार भी हैं। वो इस कला का प्रदर्शन 25 से ज्यादा देशों में कर चुके हैं। कहा जाता है कि मार्शल आर्ट्स इसी कलारिपयट्टू से निकली है। विद्युत ने बॉलीवुड में फिल्म फोर्स से कदम रखा था। विद्युत इसमें नेगेटिव रोल में थे। इसके बाद विद्युत अपनी कमांडो फ्रेंचाइजी के लिए जाने जाते हैं। अब तक कमांडो, कमांडो 2 और कमांडो 3 फिल्में आ चुकी है। बॉलीवुड में उनका कोई गॉडफादर नहीं है इसलिए उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिए आउटसाइडर्स को मौका देने का सोचा है।