क्या अमिताभ बच्चन की 'शहंशाह' के रीमेक में रणवीर सिंह करेंगे लीड रोल?
क्या 'शहंशाह' के रीमेक में रणवीर सिंह करेंगे लीड रोल?
Updated : April 11, 2020 10:39 AM ISTपिछले कई दिनों से ये खबर सामने है कि अमिताभ बच्चन की फिल्म शहंशाह का रीमेक बनेगा। ऑरिजनल फिल्म के प्रोड्यूसर टीनू आनंद ने खुद इस बात को कंफर्म किया था। अब इस फिल्म की कास्ट के बारे में भी चर्चा शुरू हो गई है। स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक टीनू रणवीर सिंह को अमिताभ बच्चन के रोल में देखना चाहते हैं। अगर ऐसा होता है तो ये काफी दिलचस्प होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक एक बार लॉकडाउन खत्म हो जाए तो रणवीर से मीटिंग के बाद फैसला हो जाएगा कि वो फिल्म के लीड मे हैं या नहीं।
View this post on Instagram
'शहंशाह' के प्रोड्यूसर रीमेक कर चुके हैं कफर्म
टीनू ने बताया, ‘हां मैं शहंशाह का रीमेक बनाऊंगा। लेकिन पहले ये कोरोनावायरस का अटैक बंद हो। ये अभी हमारे दिमाग में है और इसके बारे ये नहीं बताया जा सकता कि मैं कब रीमेक शुरू करूंगा और कब रिलीज़ करूँगा।’
लेकिन उन्हें इसके रीमेक का आईडिया कैसे सूझा? इस पर टीनू कहते हैं ‘क्यों नहीं?’ वो आगे बताते हुए कहते हैं, ‘आपको नहीं पता हमें इससे क्या मिला था।’ टीनू ने बताया कि कई लोग उनके पास ‘शहंशाह’ के राइट्स के लिए आए थे और शायद इससे टीनू को आईडिया आया कि वो खुद ही क्यों न ये फिल्म बना लें। टीनू ने कहा कि ओरोजिनल कहानी में बहुत कुछ बदलाव किए जाएंगे और एक नया, मॉडर्न वर्ज़न तैयार किया जाएगा। ‘शहंशाह 1988 में रिलीज़ हुई थी। हम 2020 में पहुँच भी चुके हैं।’