जवानों से भी ज़्यादा मज़ेदार हैं टीवी शोज़ के ये बूढ़े किरदार !
Updated : January 14, 2020 05:30 PM ISTइंडियन टीवी पर सबसे आने वाले ज़्यादातर शोज़ सास-बहू और प्यार-मोहब्बत वाली कहानियों पर ही बने होते हैं। इन शोज़ में दिखने वाले ज़्यादातर किरदार जवान ही होते हैं। जो एक-दो बूढ़े किरदार इन शोज़ में लिए जाते हैं वो या तो बड़े सीरियस होते हैं, या फिर भयंकर खड़ूस। टीवी पर अधिकतर बूढ़े किरदारों की इमेज ऐसी ही होती है, लेकिन खड़ूस बूढ़े किरदारों की इस भीड़ में इंडियन टीवी पर कुछ बुज़ुर्ग किरदार ऐसे भी हैं जो उम्र ज्यादा होने के बावजूद खूब मजेदार हैं और इन्हें देखकर दर्शकों को भी खूब मज़ा आता है।
आइए आपको बताते हैं टीवी के कुछ ऐसे किरदार जो भले उम्र से बूढ़े हो गए हों मगर दिल से बिल्कुल जवान और मजाकिया हैं-
1. तुलसीदास पारेख (बाबू जी )- खिचड़ी
इंडियन टीवी के सबसे मज़ेदार और सदाबाहर शोज़ में से एक ‘खिचड़ी’ के किरदार आज भी लोगों को अच्छे से याद हैं। इस शो में बाबूजी सबको मज़ेदार लगते थे। हालांकि बाबूजी परेशान थे और उनकी परेशानी थी कि उनका लड़का प्रफुल ‘गधा है गधा !’
2. नानी- शरारत
‘शरारत’ की नानी इंडियन टीवी का वो किरदार है जो अपनी शैतानियों से बच्चों को भी मात दे सकता है। टीवी की सबसे नामी एक्ट्रेसेज़ में से एक फरीदा जलाल ने इतने मज़े से निभाया कि उस वक़्त हर बच्चा यही चाहता था कि उसकी नानी ‘शरारत’ की इन नानी जैसी हो जाए।
3. केसरी नारायण (बाबू जी)- चिड़ियाघर
इस शो के बाबूजी बेचारे अपने बच्चों की अजीबो-गरीब हरकतों से बहुत परेशान हैं, लेकिन परेशानी में भी उनका किरदार इतने ज़बरदस्त मुहावरे और डायलॉग बोलता है कि दर्शकों को हंसी आ जाती है।
4. नानी- द कपिल शर्मा शो
कपिल शर्मा के शो ने टीवी के दर्शकों को बहुत सारे मजेदार और यादगार किरदार दिए हैं उनमें से एक है नानी। टीवी पर अगर कोई ऐसा बूढा किरदार हुआ हो जिसका सेन्स ऑफ़ ह्यूमर जवानों पर भी भारी पड़ता हो, तो वो हैं कपिल शर्मा की नानी।
5. चम्पक लाल गढ़ा (बाबू जी)- तारक मेहता का उल्टा चश्मा
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ आज टीवी के सबसे आइकॉनिक शोज़ में से एक है और इस शो के बाबू जी सबसे पॉपुलर ‘बाबू जी’ में से एक। बाबू जी को गुस्सा बहुत जल्दी आता है, लेकिन गुस्से में उनका सेन्स ऑफ़ ह्यूमर और भी कमाल का हो जाता है। टीवी देखने वाले हर दर्शक को इन ‘बाबू जी’ से कॉमेडी सीखने की ज़रूरत है।