‘रामायण’ के रावण अरविंद त्रिवेदी का हार्ट अटैक से निधन, पिछले 3 साल से चल रहे थे बीमार!
‘रामायण’ के रावण अरविन्द त्रिवेदी का हार्ट अटैक से निधन
Updated : October 06, 2021 02:10 PM ISTरामानंद सागर की आइकॉनिक ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभा चुके एक्टर अरविन्द त्रिवेदी का मंगलवार रात को, हार्ट-अटैक के बाद, 82 साल की उम्र में निधन हो गया। ‘रामायण’ में उनके साथ लक्ष्मण के किरदार में नज़र आने वाले सुनील लाहिरी ने बुधवार तड़के अपने इन्स्टाग्राम पर उनकी तस्वीर शेयर करते हुए यह जानकारी शेयर की।
View this post on Instagram
उन्होंने लिखा, “बहुत दुखद समाचार है कि हमारे सबके प्यारे अरविन्द भाई (रामायण के रावण) अब हमारे बीच नहीं रहे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। मैं शब्द खो चुका हूं। मैंने एक पिता सामान व्यक्ति, मेरे गाइड, शुभचिंतक और सज्जन पुरुष को खो दिया है“।
एबीपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक़। अरविन्द की तबियत खराब थी और वो चलने में भी समर्थ नहीं थे। उनके भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी ने बताया, “चाचाजी पिछले कुछ सालों से बीमार थे। पिछले 3 साल में चीज़ें और बुरी हो गयीं। उन्हें कई बार हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया”।
उन्होंने आगे बताया कि वो पिछले महीने ही हॉस्पिटल से वापिस आए थे। मंगलवार रात को उन्हें 9:30 बजे के करीब हार्ट-अटैक आया और उन्होंने मुंबई में अपने कांदिवली वाले घर पर अंतिम साँसें लीं। इस साल की शुरुआत में उनके निधन की अफवाह भी फैली थी जिसे सुनील लाहिरी ने ही झूठा बताया था।