KBC 11: मिड डे मील बनाने वाली बबिता ताड़े बनी करोड़पति, अमिताभ ने व्यवहार से इम्प्रेस हो कर गिफ्ट किया फ़ोन !
KBC 11: खिचड़ी बनाने वाली बबिता ताड़े बनी करोड़पति
Updated : September 20, 2019 05:32 PM ISTकौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 ऑडियंस का सबसे फेवरेट शो बना हुआ है। इस सीजन को अब तक दो विनर मिल गए हैं जिन्होंने 1 करोड़ की रकम जीतीं। बिहार के सनोज राज के बाद कल महाराष्ट्र के अमरावती की रहने वाली बबिबा ताड़े ने अपने ज्ञान से 15 सवालों का सही जवाब देते हुए 1 करोड़ जीते। 7 करोड़ के लिए खेले गए 16वें प्रश्न का जवाब भी बबिता ने सही दिया लेकिन इससे पहले वो शो क्विट कर चुकी थी।
16वें प्रश्न में उनसे पूछा गया था-
KBC 11: मिड डे मील बनाने वाली बबिता ताड़े बनी करोड़पति, अमिताभ ने व्यवहार से इम्प्रेस हो कर गिफ्ट किया फ़ोन !
शो क्विट करने के बाद उन्होंने इसका जवाब बिहार दिया जो सही जवाब था।
बता दें, स्कूल में करीब 450 बच्चों के लिए मिड-डे मिल बनाने वाली बबिता ताड़े महीने का 1500 रूपये कमाती हैं। जीती हुई रकम से बबिता अपने लिए एक मोबाइल फोन खरीदना चाहती थीं। क्योंकि उनके घर में एक ही फ़ोन है जो पूरा परिवार इस्तेमाल करता है।
KBC 11: मिड डे मील बनाने वाली बबिता ताड़े बनी करोड़पति, अमिताभ ने व्यवहार से इम्प्रेस हो कर गिफ्ट किया फ़ोन !
इस पूरे एपिसोड में बबिता के व्यव्हार से होस्ट अमिताभ इतने प्रभावित दिखे कि उन्हें खेल के दौरान एक मोबाइल फोन गिफ्ट किया गया। बबिता ने बताया कि वो केबीसी जीत कर अपने बच्चों की अच्छी पढाई और पति की मदद करना चाहती हैं। साथ ही वो ये भी साबित करना चाहती हैं कि खिचड़ी बनाने वाले लोग भी अपने सपने पूरे कर सकते हैं। बता दें, इससे पहले बिहार के रहने वाले सनोज ने एक करोड़ जीती।