अब लीड हीरो-हीरोइन बन गए हैं टीवी के ये बालकलाकार !
Updated : November 27, 2019 05:00 PM ISTटीवी सीरियल हेमशा से खास और एंटरटेनमेंट का बाद साधन रहे हैं। हम सालों से टीवी पर नए और अलग तरह की कहानियों और किरदारों को देखते आ रहे हैं। इन किरदारों को निभाने वाले एक्टर्स अब हमारे फेवरेट हैं। इन्हें नए-नए किरदारों में देखना अच्छा लगता है। लेकिन तब और मज़ा आता है जब अपने किसी पसंद के बालकलाकार को हम इन शोज़ में लीड किरदारों में देखते हैं। तब लगता है वक़्त कितनी जल्दी गुज़र जाता है।
टीवी पर आने वाले कई चाइल्ड आर्टिस्ट अब बड़े कलाकार बन गए हैं और अपनी एक्टिंग से आज भी सबको दीवाना बनाये हुए हैं-
किंशुक वैद्य
साल 2000 के दशक में अगर बच्चों के सबसे फेवरेट टीवी प्रोग्राम और किरदार के बारे में पूछा जाये तो सब एक ही नाम लेंगे ‘शाकालाका बुमबुम’ और संजू। ये टीवी और बच्चों का सबसे पॉपुलर प्रोग्राम था। लेकिन किसने सोचा था कि जादुई पेन्सिल सब कम मुमकिन करने वाले संजू को हम टीवी के लीड हीरो के रूप में देखेंगे। वैसे तो संजू यानी किंशुक ने साल 2016 में ही वापसी कर ली थी। लेकिन अभी बतौर लीड हीरो वो प्रोग्राम कर्ण-संगिनी में अर्जुन बने नज़र आ रहे हैं।
महिमा मकवाना
जी टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ में रचना का किरदार निभाने वाली महिमा सब की फेवरेट थी। लेकिन कुछ ही वक़्त में हमारी महिमा अनामी बन एकदम नए अवतार में नजर आएँगी। ये किसी ने नहीं सोचा होगा। महिमा को हमेशा बाल कलाकार के रूप में ही देखा था। लेकिन अब वो लीड हीरोइन बन कर हमें नए सीरियल ‘मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव’ एंटरटेन कर रही रही हैं। वक़्त के साथ इतनी बदल गई महिमा कि अब वो तेलुगु फिल्मों की भी हीरोइन हैं।
जन्नत जुबैर रहमानी
आपने कलर्स टीवी का सीरियल ‘फुलवा’ में छोटी फुलवा के रूप में देखा होगा। उस समय छोटी और प्यारी दिखने वाली ज़न्नत के बारे में नहीं सोचा था कि वो इतनी जल्दी ही टीवी की हीरोइन बनती नज़र आयेंगी। जन्नत इन दिनों लव स्टोरी पर आधारित शो ‘तू आशिकी’ में लीड पंक्ति शर्मा के किरदार में नज़र आ रही हैं।
बालिका वधु
कुछ सालों पहले टीवी पर एक बाल विवाह हुआ था। जिसके बालकलाकार अविका गौर और अविनाश मुखर्जी से सबको जैसे प्यार ही हो गया था। नन्हीं आनंदी बनी अविका उस वक़्त की सबकी फेवरेट थी। लेकिन कुछ सालों बाद जब टीवी पर अविका की वापसी एक लीड हीरोइन के रूप में हुई तो ऑडियंस के लिए थोड़ा समझना मुश्किल हो गया था। अविका को ‘ससुराल सिमर का’ की रोली के रूप में किसी ने स्वीकार नहीं किया था। लेकिन आज वो एक मशहूर लीड हीरोइन हैं।
स्पर्श कंचनदानी
टीवी सीरियल ‘उतरन’ में छोटी इच्छा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस स्पर्श कंचनदानी कुछ सीरियल्स और फिल्मों में छोटे मोटे रोल में जरुर नज़र आई। लेकिन आज भी हम इन्हें छोटी इच्छा के नाम से ही जानते हैं। लेकिन अब इच्छा बड़ी हो गई हैं। वो अब चाइल्ड आर्टिस्ट नहीं बल्कि लीड हीरोइन की तरफ वापसी कर रही हैं। स्पर्श जल्दी ही माइथोलॉजिकल शो 'विक्रम बेताल' से वापसी करने वाली हैं।