कोमोलिका के रोल के लिए हिना खान ने शुरू की शूटिंग, ऐसा होगा लुक !
Updated : October 13, 2018 04:55 PM IST
एकता कपूर के नए सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका के रोल को लेकर हिना खान सुर्ख़ियों में हैं। कभी अपने रोल को लेकर तो कभी सीरियल में इनके लुक को लेकर। कहा जा रहा है हिना इस शो के लिए सबसे ज्यादा फीस ले रही हैं। साथ ही शो के बाकि कास्ट एरिका फर्नांडिज और पार्थ संथान पहले ही पहले ही अनुराग और प्रेरणा का रोल निभाते नज़र आ रहे हैं। ऐसे में हिना की एंट्री जबरदस्त होने वाली है। कहा जा रहा है हिना ने कोमोलिका के रोल के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। साथ ही उनका लुक शो में कैसा होगा, इसकी एक झलक तो हमने प्रोमो में देख ही ली थी।
लेकिन क्या आप जानते हैं आइकोनिक कोमोलिका के कैरेक्टर में हिना खान कैसी लगेंगी और क्या होगा उनका ऑउटफिट। तो हम आपको बता देते हैं, कुछ इस तरह के ऑउटफिट में नज़र आएँगी हिना। ये तस्वीरें एकता कपूर ने अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरीज में शेयर की है, जहां हिना के लुक और ऑउटफिट का अंदाज़ा लगाया जा सकता है-
हिना खान इससे पहले देश की सबसे लाडली बहु अक्षरा के किरदार में नज़र आ चुकी हैं। ऐसे में उन्हें नेगेटिव रोल में देखना दिलचस्प होगा। इससे पहले हिना को बिग बॉस 11 में भी देखा गया था। जिसके बाद उनकी आदर्श बहु वाली छवि बिल्कुल बदल गई। अब सभी फैन्स ने कोमोलिका के रोल में देखने के लिए एक्साइटेड हैं।