जानिए कितना कमाते हैं 'राइजिंग स्टार 2' के ये जजेस और होस्ट !
Updated : May 30, 2018 09:00 PM ISTटीवी चैनल्स पर इन दिनों रियलिटी शोज़ का बोल बाला है। डेली सोप से हटकर दर्शक कुछ अलग देखना ज़्यादा पसंद ज़र रहे हैं। इसलिए हर चैनल पर एक रियलिटी शो जरुर आता है, जो हर शनिवार और रविवार का दर्शकों का मनोरंजन करता है। रियलिटी शोज़ के इस मंच पर डांस, सिंगिंग, एक्टिंग सभी तरह के टैलेंट का स्वागत होता है।
ये हैं टीवी के रिएलिटी शोज़ विनर्स की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्में !
अलग तरह के शोज़ में एक ऐसा भी एक शो है जहां लाइव वोटिंग के जरिये कंटेस्टेंट का चयन होता है। ये शो है कलर्स टीवी का ‘राइजिंग सुपरस्टार 2’। इस शो में लाइव वोटिंग के जरिये देश की जनता फैसला करती है। इस अनोखे शो को मशहूर सिंगर शंकर महादेवन, मोनाली ठाकुर और दिलजीत दोसांझ जज करते हैं। और रवि दूबे इस शो के को होस्ट करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं ये एक एपिसोड को जज करने के लिए कितना कमाते हैं –
ये हैं टीवी के सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स !
शंकर महादेवन
शंकर महादेवन इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन सिंगर्स में से एक हैं। उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड हैं, जो अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है। शंकर महादेवन इससे पहले भी कई रियलिटी शोज़ पर बतौर जज के रूप में नज़र आ चुके हैं लेकिन ‘राइजिंग सुपरस्टार 2’ की पॉपुलैरिटी कुछ और ही है। इस शो के एक एपिसोड के लिए शंकर महादेवन को 8 लाख के करीब फीस दी जाती है।
टीवी के इन चाइल्ड एक्टर्स की कमाई आपके होश उड़ा देगी !
मोनाली ठाकुर
मोनाली खुद रियलिटी शो इंडियन आइडल की कॉन्टेस्टेंट रह चुकी हैं। इसके बाद इन्हें बॉलीवुड में ब्रेक मिला। लेकिन आज ये इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं, और गाने ‘मोह मोह के धागे’ के लिए ये नेशनल अवार्ड जीत चुकी हैं। इस शो को जज करने के लिए मोनाली एक एपिसोड के 5 लाख चार्ज करती हैं।
दिलजीत दोसांझ
अपनी अलग तरह की गायिकी को लेकर आज की जनरेशन के दिलों पर राज करने वाले दिलजीत दोसांझ न सिर्फ गाने बल्कि अपनी एक्टिंग से भी खूब नाम कमा रहे हैं। इस शो को जज करने के लिए दिलजीत को सबसे ज़्यादा 10 लाख एक एपिसोड के लिए मिलने की बात सामने आई है।
रवि दूबे
टीवी का बड़ा नाम रवि ने अब लगता है कि उन्होंने सीरियल्स को बाय-बाय ही कह दिया है। क्योंकि अब वो रियलिटी शोज़ को होस्ट करते ही दिखते हैं। खैर, रवि को इस शो के एक एपिसोड को होस्ट करने के लिए 2 लाख रूपये मिलते हैं।